UP: सपा MLA आजम खान 27 महीने बाद आए जेल से बाहर, क्या बजट सत्र में होगा CM योगी से आमना-सामना?

Azam Khan News : इंतजार उस पल का है जब 27 महीने बाद योगी आदित्यनाथ और आज़म खान आमने-सामने होंगे। राजनीतिक गलियारों में इस पर अभी से बातें शुरू हो गई हैं।

Written By :  aman
Update:2022-05-20 14:11 IST

Azam Khan And CM Yogi Adityanath (File Photo) 

Azam Khan News : उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 मई से शुरू होने वाला है। बजट सत्र से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान सीतापुर जेल से छूटकर बाहर आ चुके हैं। जाहिर है, सपा विधायक आज़म खान विधानसभा में उपस्थित रहेंगे। ऐसे में इंतजार उस पल का है जब 27 महीने बाद योगी आदित्यनाथ और आज़म खान आमने-सामने होंगे। राजनीतिक गलियारों में इस पर अभी से बातें शुरू हो गई हैं।  

गौरतलब है कि, सपा विधायक आज़म खान यूपी की सीतापुर जेल से 27 महीने बाद आज, 20 मई को रिहा हुए हैं। सपा के वरिष्ठ नेता आज़म को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिहा किया गया है। आजम खान जब सीतापुर जेल से बाहर आए तो उनके दोनों बेटों, शिवपाल सिंह यादव सहित समर्थकों ने गर्मजोशी से स्‍वागत किया। सीतापुर जेल से निकलने का बाद आज़म खान सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्‍ता के घर गए। वहां उन्होंने जलपान किया। जिसके बाद, वो रामपुर के लिए निकल गए।

बजट सत्र में होंगे योगी-आज़म आमने-सामने ! 

सपा नेता आजम खान ऐसे समय जेल से बाहर आए हैं जब 23 मई से यूपी विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है। विधानसभा का बजट सत्र 23 मई से 31 मई 2022 तक चलेगा। ज्ञात हो कि, प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है। बजट 26 मई को पेश किया जाएगा। संभवतः तीन दिन बाद जब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा में होंगे तब उनका सामना आज़म खान के साथ हो सकता है। 

लेनी होगी विधायक पद की शपथ 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, आजम खान जेल में कारण विधानसभा में विधायक पद की शपथ नहीं ले पाए थे। ऐसे में बजट सत्र में शामिल होने से पहले उन्हें विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर विधायक पद की शपथ लेनी होगी। जमानत मिलने पर जब आजम खान जेल से बाहर आ चुके तो उम्मीद की जा रही है कि निश्चित ही वो यूपी विधानसभा में दिखें। 

Tags:    

Similar News