Azamgarh news पुलिस और आबकारी टीम ने 12 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, माल बरामद

Azamgarh News: गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि इनके द्वारा गांजा की तस्करी हेतु 03 से 04 लोगों का पारिवारिक समूह बनाकर गोरखपुर से रायपुर (छत्तीसगढ़) ट्रेन/बस से पहुँचते है, जिससे आम लोगो को शक न हो सके।

Report :  Shravan Kumar
Update:2025-01-01 18:17 IST

Azamgarh News ( Photo- Newstrack )

Azamgarh News: आजमगढ़ की थाना गम्भीरपुर पुलिस तथा आबकारी टीम आजमगढ़ द्वारा अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गैंग के 12 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 43.270 Kg गांजा (कीमत लगभग ₹5.5 लाख), अभियुक्तों के कब्जे से 11 मोबाइल व ₹6,150 नकद बरामद किया गया है। आबकारी प्रवर्तन प्रथम आजमगढ़ प्रभारी टीम व थाना गम्भीरपुर की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर कि वाराणसी से रोडवेज बस के माध्यम से गाँजा तस्कर गोरखपुर जा रहे हैं, तथा पकडे जाने के डर से इस समय वाराणसी-आजमगढ़ नेशनल हाइवे मार्ग पर गोमाडीह हाइवे कट के पास किसी दूसरे साधन का इंतजार कर रहे हैं।

थानाध्यक्ष बसन्तलाल मय हमराह व आबकारी प्रवर्तन प्रथम के प्रभारी प्रभु नरायण सिंह द्वारा संयुक्त रुप से 43.270 Kg गाँजा के साथ कुल 12 अभियुक्तगण दीपा निषाद पत्नी गब्बर निषाद निवासी अवलचकला थाना राजघाट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 38 वर्ष, नीलम निषाद पत्नी बलराम निषाद निवासी हड़बड़ बंधा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 28 वर्ष, सबिता निषाद पुत्री स्व0 लेहरी निवासी अमरूद मण्डी चकलौवल थाना राजघट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 25 वर्ष, मोनी निषाद पत्नी नारद निषाद ग्राम शेरगढ़ थाना गीडा जनपद गोरखपुर उम्र करीब 29 वर्ष, मन्नू निगम पुत्र गोपाल निगम ग्राम अमरूद मण्डी

चकला औवल शिवपुर कालोनी थाना राजघाट जिला गोरखपुर उम्र करीब 20 वर्ष, शनि देवल निषाद पुत्र स्व0 कपिल निषाद निवासी नवरिया बाघा गाड़ा थाना बेलीपार जिला गोरखपुर हाल पता टोला जगरनाथपुर रसुखपुरा थाना तलनौरा जनपद गोरखपुर उम्र करीब 21 वर्ष, फूला निषाद पत्नी धर्मेन्द्र निषाद निवासी पट्टन चौराहा थाना अहिरौली जिला देवरिया उम्र करीब 26 वर्ष, पूजा निषाद पत्नी विकाश निषाद निवासी खोफा पेरड़ा चौपध थाना एकौना जनपद देवरिया उम्र करीब 26 वर्ष, शनि पुत्र विरेन्द्र ग्राम चांदपट्टी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष, सोनमती निषाद पत्नी जितेन्द्र निषाद निवासी अवलचकला थाना राजघाट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 27 वर्ष, रिंकू देवी पत्नी डब्लू निषाद निवासी सिसई थाना कसया जनपद कुशीनगर उम्र करीब 40 वर्ष, अश्वनी पुत्र स्व0 देव कुमार उर्फ डेबा निवासी मेहबा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर हाल पता मोहल्ला अवलचकला थाना राजघाट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि इनके द्वारा गांजा की तस्करी हेतु 03 से 04 लोगों का पारिवारिक समूह बनाकर गोरखपुर से रायपुर (छत्तीसगढ़) ट्रेन/बस से पहुँचते है, जिससे आम लोगो को शक न हो सके। इसके पश्चात अभियुक्तगण रायपुर (छत्तीसगढ़) से गाँजा प्राप्त करते है, उक्त गांजा 2.5 से 10 किलो ग्राम के बण्डल में बना होता है, जिसे इनके अपने-अपने झोले/ट्राली बैग में रख लेते है। ट्रेन/बस के माध्यम से अलग-अलग समूह में रायपुर से वाराणसी आते हैं, वहाँ वाराणसी कैण्ट से रोडवेज बस/ट्रेन (पब्लिक ट्रान्सपोर्ट के माध्यम से) को पकड़कर गोरखपुर जाकर अपने-अपने घरों पर उक्त बण्डलों को खोलकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर आस-पास के ग्राहकों को बेचा करते है। इनके द्वारा गाँजा की तस्करी करते समय बीच रास्ते में वाहन को बदल दिया जाता हैं, जिससे ये लोग रास्ते में पकडे न जा सकें । इनके द्वारा गांजा तस्करी का कार्य कई वर्षों से किया जाता रहा है। गांजा तस्कर गैंग के 12 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

Tags:    

Similar News