Azamgarh News: एडवोकेट एक्ट के संशोधन के विरोध में अधिवक्ता उतरे सड़क पर, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Azamgarh News: एडवोकेट एक्ट में संशोधन के विरोध में आजमगढ़ जिले के वकीलों में काफी गुस्सा है, वकील सड़कों पर उतर आए हैं।;
Azamgarh News: एडवोकेट एक्ट संशोधन के विरोध में आजमगढ़ जनपद के अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है, अधिवक्ता सड़क पर उतर आए। केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के विरुद्ध लाए गए कानून के विरुद्ध सेंट्रल बार एसोसिएशन आजमगढ़ मंडल के अधिवक्ताओं द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मंडल आयुक्त आजमगढ़ को, तथा केंद्रीय विधि मंत्री भारत सरकार को संबोधित जिलाधिकारी आजमगढ़ को सौंपा गया।
अधिवक्ताओं ने की मांग
अधिवक्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि सरकार द्वारा लाया गया कानून मनमानी, निरंकुश एवं तानाशाही रवैया दर्शाता है, इस कानून के माध्यम से सरकार हम अधिवक्ताओं को गुलाम बनाने का प्रयास कर रही है। अधिवक्ताओं एवं वादकारियों के बीच अविश्वास पैदा किया जा रहा है, जिससे अधिवक्ता स्वतंत्र रूप से अपना कार्य नहीं कर पाएंगे, जो सरकार अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है, वह अधिवक्ताओं पर नियंत्रण करने का प्रयास कर रही है। अधिवक्ता वर्ग ही हर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है, यही बात सरकार को परेशान कर रही है, हम अधिवक्ता इसे स्वीकार नहीं करेंगे। आज के कार्यक्रम का नेतृत्व अध्यक्ष जयप्रकाश राय एवं मंत्री शेषमणि तिवारी एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
अधिवक्ता अधिनियम 1961 में संशोधन के प्रयास को लेकर रोष
इसी क्रम में विरोध प्रदर्शन करने वालों में सिविल कोर्ट पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एवं संगठन मंत्री नीरज द्विवेदी, पूर्व मंत्री अनिल सिंह, प्रमोद सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष दयाराम यादव, विनोद यादव, अशोक सिंह, अशोक पांडेय आदि सैकड़ों अधिवक्तागण उपस्थित रहे। तहसील लालगंज के अधिवक्ताओं ने तहसील में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया आजमगढ़ जिले के तहसील लालगंज में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन के विरोध में प्रदर्शन किया। महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक मांग पत्र नायब तहसीलदार मनोज कुमार गिरी को दिया।
ये रहें मौजूद
अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता अधिनियम 1961 में संशोधन के प्रयास को लेकर अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह व तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य मणि यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में जुलूस निकाला तथा अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन के प्रयास के विरोध में नारेबाजी की और अंत में राष्ट्रपति को संबोधित एक मांग पत्र नायब तहसीलदार लालगंज को दिया। इस अवसर पर अधिवक्ता विंध्यवासिनी राय, समर बहादुर सिंह, अमरनाथ यादव, धर्मेश पाठक, अशोक कुमार अस्थाना, रामसेवक यादव, इंद्रभान चौबे, हामिद अली, लल्ले मिश्रा, राजेंद्र लाल श्रीवास्तव, शीतल राय, हरी यादव, सुमित कुमार श्रीवास्तव, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार राय कैलाश सिंह आदि मौजूद रहे।