Azamgarh: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 221 किलोग्राम गांजा के साथ एक अंतरराज्जीय तस्कर गिरफ्तार

Azamgarh: एसओजी और सिधारी थाने की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में एक ट्रक से करीब सवा दो कुंतल गांजा बरामद किया है।;

Report :  Shravan Kumar
Update:2025-02-11 17:39 IST

azamgarh news

Azamgarh: आजमगढ़ जनपद मे गांजा लदी एक ट्रक असम से मऊ जनपद ले जाए जा रहा था कि एसओजी और सिधारी थाने की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में एक ट्रक से करीब सवा दो कुंतल गांजा बरामद किया है। पुलिस ने इस दौरान गांजा तस्कर एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत लगभग 35 लाख रुपये है।

प्रभारी निरीक्षक सिधारी शशिचन्द चौधरी व एसओजी टीम प्रभारी संजय कुमार सिंह को सूचना मिली कि एक ट्रक जहानागंज की तरफ से आ रही है उसमें कुछ संदिग्ध वस्तु है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने सुहेलदेव विश्वविद्यालय तिराहे पर पहुंचकर चेकिंग शुरू किया। इसी दौरान एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया तो पुलिस ने उसे रुकवाया। ट्रक में केवल चालक मनोज यादव पुत्र स्व0 श्रीनाथ यादव ग्राम फौलादपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर मौजूद था। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू किया तो वह घबराने लगा, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो कुल 22 बण्डल 221.820 ग्राम) गांजा बरामद हुआ ।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि एसओजी और सिधारी थाने की पुलिस ने एक ट्रक से करीब सवा दो कुंतल गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये है। इस दौरान एक अंतरराज्जीय गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गांजा तस्कर असम से गांजा लाकर मऊ जिले में देने के लिए ले जा रहा था। यह गांजा मऊ जिले रानीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सौरभ सिंह का है। इससे पहले भी यह कई बार गांजे की खेप पहुचा चुका है। एसपी ने बताया कि फरार सौरभ सिंह के ऊपर 25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News