Azamgarh news :पिकअप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
Azamgarh News: देर रात्रि पिकअप वाहन की चपेट में आने से गंभीरपुर बाजार निवासी बाइक सवार रोहित गुप्ता 30 वर्ष पुत्र दीपचंद गुप्ता की जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना में घायल सूरज विश्वकर्मा 25 वर्ष पुत्र जितेंद्र विश्वकर्मा का इलाज चल रहा है।;
Azamgarh News: आज़मगढ़ गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर स्टेट बैंक के पास शुक्रवार की देर रात्रि पिकअप वाहन की चपेट में आने से गंभीरपुर बाजार निवासी बाइक सवार रोहित गुप्ता 30 वर्ष पुत्र दीपचंद गुप्ता की जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना में घायल सूरज विश्वकर्मा 25 वर्ष पुत्र जितेंद्र विश्वकर्मा का इलाज चल रहा है।
बताते चलें की गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर बाजार निवासी रोहित गुप्ता 35 वर्ष पुत्र दीपचंद गुप्ता व सूरज विश्वकर्मा 30 वर्ष पुत्र जितेंद्र विश्वकर्मा शुक्रवार की शाम को आवश्यक कार्य से फरिहा गए थे और देर रात्रि वहां से वापस आ रहे थे उनकी बाइक जैसे ही आजमगढ़ जौनपुर मार्ग पर मुहम्मदपुर स्टेट बैंक के पास पहुंची थी कि पिकअप वाहन से टक्कर हो गई, जिसमें रोहित गुप्ता व सूरज विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने रोहित गुप्ता पुत्र दीपचंद गुप्ता को मृत घोषित कर दिया व गंभीर रूप से घायल सूरज विश्वकर्मा पुत्र जितेंद्र विश्वकर्मा का इलाज चल रहा है। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और पटना में रहकर भुजा की दुकान चलाता था एक सप्ताह पूर्व वह पटना से अपने घर आया था। मृतक एक पुत्री अन्वीका गुप्ता 4 वर्ष का पिता था पत्नी पूजा गुप्ता व माँ लीलावती देवी समेत पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव का पंचनामा बनवाकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता दीपचंद गुप्ता ने गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है।