Azamgarh News: कमिश्नर ने की विकास कार्यों की समीक्षा, लापरवाही को लेकर हुये सख्त, पांच अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण
Azamgarh News: मंडलायुक्त विवेक ने मंडल के जनपदों में हुए विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संबंधित विभागों के विकास कार्यों की प्रगति को समय पर पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करें।;
Azamgarh News: आजमगढ़ समाचार: 17 जनवरी को मण्डलायुक्त विवेक ने मण्डल के विभिन्न जनपदों में हुए विकास कार्यों की समीक्षा की और समस्त मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों को विकास कार्यों की प्रगति को समय से पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि विभागीय कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन जनपदों की रैंकिंग कम आई है, उन जनपदों के अधिकारी कार्यों में तेजी लाकर प्रगति सुनिश्चित करें और सभी जानकारी सही तरीके से समय पर पोर्टल पर अपडेट करें। इसके अलावा, मण्डलायुक्त विवेक ने अधिकारियों को समय से कार्यालय पहुंचने और अपने अधीनस्थों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, आईसीडीएस जैसे विभागों के अधिकारियों को मण्डलायुक्त ने यह सलाह दी कि वे लगातार भ्रमणशील रहते हुए विभागीय कार्यों का निरीक्षण करें, ताकि किसी भी समस्या का समाधान तत्काल किया जा सके। उन्होंने कहा कि बहुत सी समस्याएं निरीक्षण के दौरान ही हल हो सकती हैं, इसलिए निरीक्षण में शिथिलता नहीं बरतनी चाहिए।
समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त ने समाज कल्याण विभाग की योजनाओं, जैसे अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना, अनुसूचित जाति पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना, और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। आजमगढ़ की रैंकिंग 19, बलिया की रैंकिंग 64 और मऊ की रैंकिंग 57 थी, जो संतोषजनक नहीं थी। इसके अलावा, लोक निर्माण विभाग के कार्यों में भी गिरावट पाई गई, जिससे मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा।
मण्डलायुक्त विवेक ने कहा कि यदि भविष्य में कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं होती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारियों को अपने कार्यों में सुधार लाने और समय पर रिपोर्ट भेजने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल, जिलाधिकारी मऊ अरुण कुमार मिश्र, जिलाधिकारी बलिया अरुण कुमार लक्षकार, सीडीओ मऊ प्रशांत नागर, सीडीओ बलिया ओजस्वी राज, और अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया।