Azamgarh News: अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, हत्या की आशंका

Azamgarh News: जीयनपुर पुलिस की सूचना पर फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर नमूना एकत्रित किया।;

Report :  Shravan Kumar
Update:2025-02-18 21:16 IST

अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, हत्या की आशंका (Photo- Social Media)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरई इस्माइलपुर अज्ञात व्यक्ति का शव नहर मे मिलने से क्षेत्र के लोग इकट्ठा हो गए। देर शाम तक कड़ी मशक्कत के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।

पुलिस फील्ड यूनिट के निरीक्षण के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की हरई इस्माइलपुर नहर में अज्ञात व्यक्ति की शव मिलने की सूचना पर जीयनपुर एस एस आई रविंद्र प्रताप यादव व अजमतगढ़ चौकी इंचार्ज अजय यादव ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

शव की पहचान नहीं हो पाई

देर शाम तक पुलिस शव की पहचान नहीं कर पाई। जीयनपुर पुलिस की सूचना पर फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर नमूना एकत्रित किया। फील्ड यूनिट के कार्य के बाद जीयनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई गई जो गले में रुद्राक्ष की माला व सफेद चेकदार शर्ट व पेंट डार्क ग्रे कलर का पहन रखा था, शरीर पर जनेऊ भी धारण कर रखा है पेंट में रुमाल के अलावा कोई कागज नहीं मिला, जिससे पहचान की जा सके। चेहरे पर चोट के निशान व नाक पर खून जमा हुआ थाा। नहर में शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए।

Tags:    

Similar News