Azamgarh: बेईमानों की सरकार को उखाड़ फेंकना जरूरी, शिवपाल यादव ने किया हमला

Azamgarh: शिवपाल यादव ने कहा कि हम लोगों की फिर सरकार बनेगी तो फिर विकास होगा। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है जितनी भर्तियां निकली सबका पेपर लीक हो गया।

Report :  Shravan Kumar
Update:2024-05-20 17:26 IST

आजमगढ़ में जनसभा के दौरान शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना (न्यूजट्रैक)

Azamgarh News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यह बेइमानों की सरकार है, इसको उखाड़ फेंकना है। बेरोजगारी चरम सीमा पर हैं, बेरोजगार दर-दर भटक रहा है। बीजेपी कहती है कि अबकि बार 400 पार जबकि 200 पार भी नहीं कर पाएगी। बदायूं और मैनपुरी में भाजपा ने पुलिस के बल पर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया, लेकिन जनता ने लाठी खाकर भी समाजवादी को वोट दिया।

आठ साल बीतने के बाद भी नहीं हो पाया पुल का निर्माण

राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के चौको में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आठ साल पहले हमारी सरकार ने देवारा क्षेत्र में हाजीपुर पुल निर्माण के लिए उद्घाटन और शिलान्यास किया था। पैसा भी दिया था, लेकिन आठ साल बीतने के बाद भी पुल का निर्माण पूरा नहीं हो पाया। अगर हमारी सरकार रहती तो एक वर्ष में यह काम पूरा हो जाता। हमारी सरकार ने बंधे की मरम्मत कराया, हमारी सरकार किसानों को पेंशन दे रही थी, जिसको बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया। अगर फिर सरकार बनेगी तो किसानों की पेंशन बहाल कर दी जाएगी।

भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर

शिवपाल यादव ने कहा कि हम लोगों की फिर सरकार बनेगी तो फिर विकास होगा। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है जितनी भर्तियां निकली सबका पेपर लीक हो गया। ऐसी बेइमान सरकार को ही हटाना होगा। सपा नेता आदित्य यादव ने कहा कि आज बेरोजगार रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है। लेकिन रोजगार नहीं मिल रहा है। बीजेपी सरकार ने हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन सारे वादे झूठे साबित हो रहे हैं। इस मौके पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक एच एन सिंह पटेल, शिवसागर यादव, सूरज यादव, राजेश यादव, उधम सिंह, जगदीश यादव, सूरज यादव आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News