Azamgarh news :भारतीय स्टेट बैंक ने गरीबो को बांटा कंबल, लांलगंज तहसील में हुआ वितरण

Azamgarh News: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की लालगंज शाखा ने शीतलहर से जूझ रहे गरीबों के लिए एक सराहनीय कदम उठाते हुए करीब 24 कंबल वितरित किए।;

Report :  Shravan Kumar
Update:2025-01-10 21:49 IST

SBI distributed blankets to the poor in Lalganj tehsil (Photo: Social Media)

Azamgarh news : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की लालगंज शाखा ने शीतलहर से जूझ रहे गरीबों के लिए एक सराहनीय कदम उठाते हुए करीब 24 कंबल वितरित किए। यह पहल बैंक मैनेजर विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई, जिन्होंने कहा कि गरीबों को कंबल वितरित करना एक पुनीत कार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य में समाज के सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है, ताकि इस तरह की समाजसेवा को और फैलाया जा सके।

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक देवगांव के मैनेजर कंचन महावर, भारतीय स्टेट बैंक गोसाईगंज के बैंक मैनेजर अनुपम, विनोद कुमार यादव, सुष्मिता, संजीव कुमार और शिवचरन समेत अन्य बैंक कर्मी भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर इस मानवीय कार्य में भाग लिया, जिससे गरीबों को कुछ राहत मिली।

वर्तमान में शीतलहर और बर्फबारी के कारण जिले में लोग जमकर ठंड का सामना कर रहे हैं। प्रशासन की तरफ से गरीबों, मजदूरों और बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए अब तक कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं। ऐसे में मेहनत-मजदूरी करने वाले लोग और बेघर व्यक्ति खुले में रात बिताने को मजबूर हो रहे हैं।

कई जगहों पर देखा जा रहा है कि गरीबों और मजदूरों को रात में यात्रा करने के दौरान कोई ठिकाना नहीं मिल रहा है और उन्हें खुले आसमान के नीचे रात बितानी पड़ रही है। प्रशासन द्वारा तहसीलों में कंबल वितरित किए गए हैं, लेकिन उनकी संख्या काफी कम है और अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इस कारण कई बेसहारा लोग तहसील में कंबल के लिए चक्कर काटते नजर आ रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि कंबल आने पर ही उनका वितरण किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News