Azamgarh News: मण्डलायुक्त ने किया दिव्यांगजन केंद्र का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्माचरियों से मांगा स्पष्टीकरण
Azamgarh News: निरीक्षण के दौरान पांच कार्मिक बिना अनुमति अनुपस्थित पाए गए, जिनमें समन्वयक शशिकांत राय, कार्यालय सहायक शुभम कुमार, नर्स पूजा कुमारी, प्रशिक्षक शीला, और पंकज कुमार शामिल हैं।;
Azamgarh News: मण्डलायुक्त विवेक ने शुक्रवार को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा वित्त पोषित हॉफ-वे-होम/लॉंग-स्टे-होम का आकस्मिक निरीक्षण किया। यह केंद्र सदर तहसील के ग्राम फखरुद्दीनपुर में मानसिक रूप से अस्वस्थ और बेघर लोगों के लिए संचालित है। निरीक्षण के दौरान पांच कार्मिक बिना अनुमति अनुपस्थित पाए गए, जिनमें समन्वयक शशिकांत राय, कार्यालय सहायक शुभम कुमार, नर्स पूजा कुमारी, प्रशिक्षक शीला, और पंकज कुमार शामिल हैं।
मण्डलायुक्त ने अनुपस्थित कार्मिकों से दूरभाष पर संपर्क किया। समन्वयक शशिकांत राय वाराणसी गए हुए थे, जबकि अन्य अनुपस्थित कार्मिकों से संपर्क नहीं हो सका। उन्होंने जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी अनुपस्थित कार्मिकों से तत्काल स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए।
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने पाया कि केंद्र में रह रही 22 मानसिक रूप से अस्वस्थ महिलाएं उचित सुविधाओं से वंचित हैं। इनमें से अधिकांश महिलाएं अपनी पारिवारिक जानकारी देने में असमर्थ थीं। एक महिला ने स्वयं को बिलासपुर, मध्य प्रदेश का बताया लेकिन अन्य कोई जानकारी नहीं दी। मण्डलायुक्त ने केंद्र के आवासीय कक्ष, किचन, बाथरूम आदि का निरीक्षण किया और साफ-सफाई की खराब स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने उप निदेशक और जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को निर्देश दिए कि साफ-सफाई, महिलाओं के लिए आवश्यक वस्त्र, बिस्तर, स्वास्थ्य परीक्षण, और दवाओं की समुचित व्यवस्था तुरंत सुनिश्चित करें। इसके अलावा, केंद्र के रजिस्टर में निरीक्षण की नियमितता में कमी पाई गई। उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि सभी केंद्रों का नियमित निरीक्षण किया जाए।
मण्डलायुक्त ने चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त प्रशासन शमशाद हुसैन, संयुक्त विकास आयुक्त धर्मेंद्र प्रताप सिंह, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।