Azamgarh News: विधायक हत्याकांड के आरोपी को एसटीएफ ने लुधियाना से किया गिरफ्तार, एक लाख का इनामी बदमाश था आरोपी

Azamgarh News: सगड़ी विधानसभा के विधायक सर्वेश सिंह सीपू की माफिया ध्रुव सिंह कुंटू के इशारे पर उसके अपराधिक गिरोह के सदस्यों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी।

;

Update:2023-08-11 21:39 IST
(Pic: Social Media)

Azamgarh News: आजमगढ़ जिले में हत्या समेत अन्य आरोपों में शामिल एक लाख के ईनामी बदमाश को पुलिस ने डाबा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। 19 जुलाई 2013 को सगड़ी विधानसभा (जनपद-आजमगढ़) के विधायक सर्वेश सिंह सीपू की माफिया ध्रुव सिंह कुंटू के इशारे पर उसके अपराधिक गिरोह के सदस्यों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में 16 मार्च 2022 को ध्रुव सिंह कुंटू सहित 7 अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी जबकि अभियुक्त अरविंद कश्यप फरार चल रहा था।

अभियुक्त अरविंद कश्यप की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की वाराणसी यूनिट लुधियाना में मौजूद थी, जहां अभियुक्त अरविंद कश्यप के भेष बदल कर रह रहा था। जिसके बाद अभियुक्त की पहचान सुनिश्चित कर गिरफ्तारी की गई। पूछताछ और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि सगड़ी विधानसभा से पूर्व विधायक वंदना सिंह के पति पूर्व विधायक सर्वेश सिंह है। वंदना सिंह बसपा से सगड़ी विधानसभा से विधायक रह चुकी है। इस वक्त फिलहाल भाजपा में शामिल है।

वेश बदलकर रह रहा था आरोपी

विधायक हत्याकांड के बाद ही कुंटू सिंह चर्चा में आया और शहर कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। नौ साल तक चले मुकदमें के बाद कुख्यात कुंटू सिंह समेत सात लोगों को कोर्ट ने 17 मई 2022 को आजीवन कारावास की सजा सुनाया। अरविंद कश्यप को छोड़ सभी आरोपी जेल की सलाखों के पीछे है। अरविंद की गिरफ्तारी को लेकर एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया। जिसे यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट ने पंजाब प्रांत के लुधियाना जिले के डाबा क्षेत्र से गिरफ्तार किया। अरविंद पंजाब प्रांत के लुधियाना शहर में भेष बदल कर रह रहा था। उसकी पहचान सुनिश्चत करने के बाद यूपी एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार किया। उसे ट्रांजिट रिमांड पर लाने की कवायद में यूपी एसटीएफ टीम जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News