Azamgarh News: किसानों को प्रशिक्षण के उपरांत बांटा गया, सरसों का मिनी किट
Azamgarh News: सरकार द्वारा किसानों के आय को बढ़ाने के लिए एवं कम लागत में अधिक अन्न उगाये जाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, किसानों को समय-समय पर जागरूक कर रही है।;
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के कृषि विभाग द्वारा ब्लॉक सभागार मुहम्मदपुर में उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कृषक जागरूकता के साथ किसानों को सरसों की मिनी किट वितरित की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा एवं संचालन रामप्रीत प्राविधिक सहायक ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि "सरकार द्वारा किसानों के आय को बढ़ाने के लिए एवं कम लागत में अधिक अन्न उगाये जाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, किसानों को समय-समय पर जागरूक कर रही है। जिसका लाभ किसान उठा सकते हैं, उन्होंने जैविक खेती करने पर बल दिया।
श्री अन्न मिलेट्स को उगाने पर जोर दिया
कृषि वैज्ञानिक डॉ विजय कुमार विमल ने कृषकों के लिए महत्वपूर्ण बातें बताई जिसमें कहा कि एक तो हम स्वस्थ रहें और आय दुगनी हो जिसके लिए खेती में श्री अन्न मिलेट्स को उगाकर अपनी आय एवं स्वास्थ्य दोनों सही रख सकते हैं। कृषि वैज्ञानिक अवधेश सिंह ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। एडीओ कृषि रवि यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान संघ के अध्यक्ष जिया लाल यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय मिश्रा, अरविंद यादव उर्फ पिंटू, अवधेश चौहान जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा लालगंज ,मुन्ना लाल चौहान ,अवधेश सिंह ,एडीओ पी राहुल कुमार मिश्रा, मुखराम राम प्राविधिक सहायक ,सुरेश कुमार गौतम ,राजीव प्रसाद, धीरेंद्र सिंह, कुलदीप यादव, इंद्रकांत शुक्ला, जालंधर चौहान आदि लोग उपस्थित थे।