Azamgarh News: ग्राम पंचायत के 118 सचिव के खिलाफ होगी कार्रवाई, मचा हड़कंप
Azamgarh News: ग्रामपंचायत के सचिव कि लापरवाही सामने आ रही है। जनपद के 118 ग्राम पंचायत के सचिव ऐसे हैं, जिन्होंने 1.56 करोड़ रुपये का भुगतान एक महीने में ग्राम सचिवालय के बाहर से कर दिया।;
Azamgarh News: 12 जनवरी पंचायत विभाग में विकास के नाम पर लाखों, करोडो रुपए बजट आता है,परंतु कहीं विकास होता है तो कहीं विकास ठप रहता है। पंचायत विभाग की लापरवाही उजागर होती है।
इसी तरह पंचायतीराज विभाग में विकास कार्य कराने से लेकर भुगतान करने में पारदर्शिता बरतने का प्रयास किया जा रहा है। परन्तु ग्रामपंचायत के सचिव कि लापरवाही सामने आ रही है। जनपद के 118 ग्राम पंचायत के सचिव ऐसे हैं, जिन्होंने 1.56 करोड़ रुपये का भुगतान एक महीने में ग्राम सचिवालय के बाहर से कर दिया।
इन पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पंचायतीराज विभाग ने विकास कार्यों का भुगतान गेटवे सॉफ्टवेयर से शुरू कराया था। इसके लिए सचिवों को आदेश दिए गए कि वह ग्राम सचिवालय के कंप्यूटर से गेटवे के माध्यम से भुगतान करेंगे।
इसके लिए नवंबर 2024 की समीक्षा की गई तो आजमगढ़ जनपद के कुल 118 ग्राम पंचायत के सचिवों द्वारा 593 बार में 1,56,00, 205 रुपये का भुगतान सचिवालय के बाहर से करने का मामला सामने आया। इसे काफी गंभीर मानते हुए पंचायतीराज निदेशक ने सचिवों के साथ ही सहायक विकास अधिकारी, डीपीएम के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसकी रिपोर्ट भी जल्द ही निदेशक को भेजनी होगी