Azamgarh news: महाकुंभ से लौट रहे पिकअप का अचानक टायर फटा, पलटने से दर्जनों श्रद्धालु घायल

Azamgarh News: आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया बाजार के पास महाकुंभ से लौट रही पिकअप का टायर अचानक फट गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को फूलपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।;

Newstrack :  Shravan Kumar
Update:2025-02-23 12:50 IST

Azamgarh news: आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया बाजार के पास महाकुंभ से लौट रही पिकअप का टायर अचानक फट गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को फूलपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों की मदद से पिकअप में सवार घायलों को अस्पताल भेजा गया।

महाकुंभ से स्नान कर पिकअप में सवार 15 श्रद्धालु लौट रहे थे। फूलपुर कोतवाली के पलिया बाजार के पास पिकअप का अगला टायर फट गया, जिससे पिकअप पलट गई। ग्रामीणों ने पिकअप में सवार घायलों को किसी तरह बाहर निकाला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। अंबारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी तत्काल पुलिस बल के साथ पहुंच गए। घायलों को तत्काल एंबुलेंस के जरिए सीएचसी अस्पताल फूलपुर भेजा गया।

बिहार प्रदेश के जिला सिवान के निवासी है

मुन्नी लाल भगत पुत्र सकलू भगत, ग्राम ककरहट्टी, थाना जीरादेई, जिला सीवान, किस्मती पत्नी सुभाष चंद्र ककरहट्टी, सुभाष प्रसाद 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जयराम ककरहट्टी, प्रमिला देवी 42 पत्नी सुरेश कुमार ककरहट्टी, रामजी चौरसिया 70 वर्ष पुत्र स्वर्गीय वृक्ष चौरसिया करहट्टी, ललिता देवी 45 वर्ष पत्नी रामलाल भगत, सोनवर्षा, गोलू कुमार 25 पुत्र रामलाल, सोनवर्षा, रामलाल भगत पुत्र स्वर्गीय अंबिका भगत सोनबरसा, अधिकारी देवी 60 वर्ष पुत्र मुन्नी लाल भगत, सोनबरसा, मुन्नी लाल भगत 65 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शकला देव सोनबरसा, सुनीता देवी 32 वर्ष पत्नी अरविंद चौरसिया करहट्टी, गुलाबचंद 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामाशंकर, ककरहट्टी, सुरेंद्र प्रसाद 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामायण प्रसाद, ककरहटी, हीरालाल चौरसिया 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दुखी चौरसिया, ककरहट्टी कमला देवी 50 वर्ष पत्नी सुरेंद्र चौरसिया, ककरहट्टी चालक सोनू पांडे 26 वर्ष पुत्र स्वर्गीय श्याम किशोर, निवासी मैरवा थाना, जिला सिवान, बिहार।

Tags:    

Similar News