Azamgarh News: चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ दस अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध असलहा, कारतूस व तीन चाकू बरामद
Azamgarh News: पीड़ित ने बताया कि सुपर स्पलेण्डर को लाक करके अपने घर के सामने खड़ी किये थे जिसको घर के बाहर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया।;
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना फूलपुर क्षेत्र के वादी बुझारत यादव पुत्र रामपलट निवासी टाउन एरिया (चन्द्रशेखर आजाद नगर वार्ड नं0 6) थाना कोतवाली फुलपुर 8 दिसम्बर 24 को लिखित सूचना दिया गया।
पीड़ित ने बताया कि सुपर स्पलेण्डर को लाक करके अपने घर के सामने खड़ी किये थे जिसको घर के बाहर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया। पीड़ित ने थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 581/24 धारा 137(2) बीएनएस अज्ञात पंजीकृत किया गया।
जिसकी विवेचना उ0नि0 दिनेश कुमार त्रिपाठी के द्वारा की जा रही कि विवेचना के दौरान अभियुक्तगण गोविन्द यादव पुत्र विनोद यादव निवासी ग्राम चंढवा बहदपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ आदि 10 अभियुक्तों का नाम प्रकाश आया तथा मो0सा0 बरामदगी के आधार पर 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी।
आरोपियों को भेजा गया जेल
गिरफ्तारी का विवरण दिनांक-18.01. 2025 को थानाध्यक्ष फूलपुर सच्चिदानन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्तग 1. गोविन्द यादव पुत्र विनोद यादव निवासी ग्राम चंदवा बहदपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ आदि 10 नफर को दुर्वाषा गेट से गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में नियमानुसार लिया गया व अभियुक्तगण को न्यायिक अभिरक्षा जिलाकारागार भेजा गया।