Azamgarh News: जेल प्रशासन की अनूठी पहल, महाकुंभ से लाये गए त्रिवेणी संगम के जल से कैदियों को कराया स्नान

Azamgarh News: जेल प्रशासन ने आज़मगढ़ मंडलीय कारागार के 1350 बंदियों को पुण्य प्राप्ति के लिए महाकुंभ से लाये गए गंगा जल से कैदियों को स्नान कराया गया।;

Report :  Shravan Kumar
Update:2025-02-21 21:57 IST

जेल प्रशासन ने महाकुंभ से लाये गए त्रिवेणी संगम के जल से कैदियों को कराया स्नान (Photo- Social Media)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद में दिव्य, भव्य नव्य महाकुंभ में स्नान करने की होड़ लगी हुई है, 28 फरवरी को शिवरात्रि के दिन अंतिम स्नान किया जाएगा। प्रयागराज में महाकुंभ तक न पहुंच पाने वाले बंदियों को जेल के अंदर ही गंगाजल से स्नान कराया गया। जेल प्रशासन ने आज़मगढ़ मंडलीय कारागार के 1350 बंदियों को पुण्य प्राप्ति के लिए महाकुंभ से लाये गए गंगा जल से कैदियों को स्नान कराया गया। प्रशासन की व्यवस्था के अनुसार स्नान के दौरान कैदियों ने हर-हर गंगे का उद्घोष किया।

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ विश्व में इसकी अलग पहचान बन चुकी है। दूर दराज से लोग और देश के कोने-कोने से लोग महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। विभिन्न कारणों से जेल में निरुद्ध बंदियों के मन में 144 वर्षों बाद दुर्लभ संयोग में आयोजित हो रहे इस भव्य आयोजन में शामिल न हो पाने की कसक बनी हुई थी।


बंदियों ने त्रिवेणी संगम जल से किया स्नान

इसके मद्देनजर शासन के निर्देश पर जेल प्रशासन ने अनूठी पहल करते हुए जेल के अंदर ही बंदियों को त्रिवेणी संगम जल से स्नान की व्यवस्था कराई। इसके लिए जेल में कलश स्थापित कर उसे प्रयागराज से लाए गए जल से भरा गया। इस अवसर पर पूरे उत्सव और श्रद्धा के साथ कैदियों ने गंगाजल से स्नान और पूर्व में किए गए अपराध का पश्चाताप भी किया।

भविष्य में अपराध न करने का संकल्प लिया

जेल के सुपरिंटेंडेंट आदित्य कुमार और जेलर आए एन गौतम ने जेल में निरूद्ध सभी बंदियों से अपील करते हुए कहा कि सभी बंदी महाकुंभ के इस जल से स्नान करें जिससे कोई भी कैदी इस पुण्य लाभ से अछूता न रह जाए। जेल अधीक्षक का कहना है कि 144 वर्ष बाद पड़े इस दिव्य महाकुंभ का लाभ हमारे कैदियों को भी मिल सके।

Tags:    

Similar News