Azamgarh News: कोल्डड्रिंक व्यापारी से दिनदहाड़े 70 लाख की लूट, पुलिस महकमा में मचा हड़कंप
Azamgarh News: कोल्डड्रिंक व्यापारी को असलहे के बल पर धमका कर 70 लाख रुपये लूट कर फरार होने की सूचना मिली है।;
Azamgarh News: जनपद के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार रुद्रपुर में दिनदहाड़े लुटेरों ने बैंक में रुपया जमा करने जा रहे कोल्डड्रिंक व्यापारी को असलहे के बल पर धमका कर 70 लाख रुपये लूट कर फरार होने की सूचना मिली है। बड़ी वारदात होने की सूचना मिलने के बाद जिले के बड़ा आला अधिकारी मौके पर पहुचे और घटना की छानबीन के साथ ही लुटेरों की तलाश में जुट गये है। देवगांव कोतवाली के अंतर्गत कस्बा देवगांव निवासी व्यापारी शिव कुमार पुत्र कन्हैयालाल की शिव शक्ति इंटर प्राइसेज नाम से चेवार रुद्रपुर में एजेंसी है।
वह कोल्डड्रिंक का बड़ा व्यापारी है। वह दूर-दूर तक सप्लाई करता है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 2 दिन बैंक की छुट्टी होने के कारण इकट्ठा 70 लाख रुपया लेकर सोमवार को बैंक में जमा करने जा रहे थे। इसी बीच पैदल आए लुटेरों ने व्यापारी के कनपटी पर असलहा सटाकर आतंकित मारपीट कर घायल कर दिया। 70 लाख रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। आपबीती घटना की जानकारी व्यापारी शिवकुमार ने स्थानीय पुलिस और डायल 112 को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
70 लाख रुपये लूट की बड़ी वारदात होने की जानकारी के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसपी हेमराज मीणा सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। पुलिस का कहना है कि मामले की अभी जांच की जा रही है कि आरोपियों ने घटना को कैसे अंजाम दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस तरह की बड़ी वारदात होने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस का कहना है की जांच करने के बाद ही सच्चाई का पता चलेगा। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि लूट की सूचना के बाद मौके पर एसपी हेमराज मीणा समेत अन्य पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ रवाना हुए है।