Azamgarh news :ग्रापए पत्रकारों के हित में लड़ाई लड़ता है, पत्रकार जनहित में लेखनी चलाएं :प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ कुमार

Azamgarh News: सम्मेलन में मुख्य अतिथि संगठन प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ कुमार विशिष्ट अतिथि प्रांतीय महासचिव वीरभद्र प्रताप सिंह व जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय रहे।

Report :  Shravan Kumar
Update:2024-12-30 15:42 IST

Azamgarh News ( Pic- Newstrack)

Azamgarh News :30 दिसम्बर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई बूढनपुर का सम्मेलन मदरसा बसीर तुल उलूम अतरौलिया बाजार में हुआ । सम्मेलन में मुख्य अतिथि संगठन प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ कुमार विशिष्ट अतिथि प्रांतीय महासचिव वीरभद्र प्रताप सिंह व जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय रहे।सम्मेलन में पत्रकारों ने अतिथियों का अंग वस्त्र व माला पहना का सम्मानित किया । मुख्य अतिथि ने पत्रकारों को बाबू बालेश्वर लाल सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया ।सम्मलेन मे पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए

एसोसिशन प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहाकि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन देश का सबसे बड़ा संगठन है! पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ रहा है । पत्रकारिता से ऊपर उठकर जनहित से जुड़ी खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करता है lउन्होंने कहा कि 1 जनवरी को संगठन के संस्थापक की बलिया में जयंती मनाई जाएगी l उन्होंने जयंती समारोह में लोगो से आने की अपील भी किया है l महामंत्री वीरभद्र प्रताप सिंह ने कहा साहित्य समाज का दर्पण है l पत्रकार जनहित में अपनी लेखनी चलाएं l उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकार संगठन एक ऐसा गठन संगठन है जिसके पदाधिकारी सदस्य जिला तहसील ब्लॉक हुआ बाजारों में मिल जाया करते हैं l जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने भी संबोधित किया l

सम्मेलन की अध्यक्षता अखिलेश चौबे व कृष्ण मोहन उपाध्याय किया l सतीश कुमार' ओमकार मिश्रा • दीपक मिश्रा• फूलचंद यादव• शिव जन्म यादव• भवन विश्वकर्मा सुमित उपाध्याय• रूपेश चंद तिवारी• दीपक सिंह नीरज चौरसिया• बजरंगी सेठ सैयद शादाब अशरफ हरकेश प्रसाद विश्वकर्मा प्रवीण कुमार सिंह राजबली निषाद • मोहम्मद शमीम अंसारी• संतोष कुमार मिश्र. मनोज कुमार सिंह. लल्लन प्रसाद सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News