Azamgarh News: सच्चाई और निष्पक्षता से पत्रकारिता के मिशन में डटे रहना चाहिए: SDM श्याम प्रताप सिंह

Azamgarh News: पत्रकार को सही काम करने में कहीं न कहीं उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है। ऐसी स्थिति में सच्चाई व निष्पक्षता से घबराना नहीं चाहिए। कुछ मामलों में सच्चाई मीडिया के माध्यम से ही प्रशासन तक जानकारी हो पाती है।;

Report :  Shravan Kumar
Update:2025-02-24 17:21 IST

SDM श्याम प्रताप सिंह ने कहा- सच्चाई और निष्पक्षता से पत्रकारिता के मिशन में डटे रहना चाहिए (Photo- Social Media)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की तहसील लालगंज में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के तत्वाधान में तहसील सभागार लालगंज में पत्रकार सम्मान व आई कार्ड वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी लालगंज श्याम प्रताप सिंह ने कहा कि "पत्रकारिता एक मिशन रूप में कार्य करती है। उन्होंने कहा कि पत्रकार स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष होकर अपनी लेखनी को चलाएं ताकि समाज में एक अच्छा संदेश पहुंचे।

सच्चाई व निष्पक्षता से न घबराएं पत्रकार

पत्रकारों के उत्पीड़न व हत्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नौकरशाह और पत्रकार को सही काम करने में कहीं न कहीं उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है। ऐसी स्थिति में सच्चाई व निष्पक्षता से घबराना नहीं चाहिए। कुछ मामलों में सच्चाई मीडिया के माध्यम से ही प्रशासन तक जानकारी हो पाती है। पत्रकारों की समस्या के लिए प्रशासन उनके साथ खड़ा है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार लालगंज शैलेश कुमार ने कहा कि पत्रकारिता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। राजस्व मामले से अपराध बड़े हैं। परंतु मिडिया के माध्यम से लोगों को शासन प्रशासन तक समस्याओं को आसानी से निपटाया जा सकता है। ऐसी विषम परिस्थिति में पत्रकारिता के मिशन पर डटे रहना चाहिए। पत्रकारिता समाज का महत्वपूर्ण आईना है।

अंत में पत्रकारों ने राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 28 फरवरी को सहकारिता भवन लखनऊ में होने समारोह में भाग लेने की अपील भी किया गया। इसके पूर्व में पत्रकारों ने मुख्य अथिति को माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।अंत में सभी पत्रकारों को आई कार्ड वितरित किया गया।

इस अवसर पर लोग उपस्थित

इस अवसर पर जिला संरक्षक / मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार, जिला अध्यक्ष संजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष यशर अहमद, दीपक लाल,इंदुभारती संजीव कुमार, जितेंद्र कुमार, सतीश राम लक्षण, डॉक्टर विपिन, तूफानी चौहान, बृजेश सिंह, दीपक भारती, नागेंद्र कुमार, आनंद कुमार, आदि लोग उपस्थित थे।

Similar News