Azamgarh News: भाजपा से मिली हुई है मीडिया! शिवपाल यादव की मौजूदगी में सपा नेता का आरोप, मची गहमागहमी

Azamgarh News: शिवपाल यादव की प्रेस वार्ता समाप्त होने के बाद समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव द्वारा पत्रकारों को भाजपा से मिले होने का आरोप लगाया गया।

;

Update:2023-08-25 19:25 IST
(Pic: Newstrack)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद की मीडिया को आए दिन खुलेआम आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहां पत्रकार ही पत्रकारों को उनकी कार्यशैली पर निशाने पर ले रहे हैं तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग भी मीडिया को एक दूसरे से मिले होने का आरोप लगाने से नहीं कतरा रहे हैं। ताजा मामला रोडवेज स्थित एक होटल में सपा राष्ट्रीय महासचिव एवं वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव की प्रेस वार्ता के दौरान हुआ। जहां सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव द्वारा मीडिया के ही भाजपा से मिले होने का आरोप लगाया गया।

इससे पहले भाजपा नेता ने मीडिया को बताया था सपा का एजेंट

यह वाक्या उस समय हुआ, जब शिवपाल यादव प्रेस वार्ता के समाप्त होने बाद निकलने वाले थे। जिले में अभी कुछ ही दिनों पूर्व भारतीय जनता पार्टी के नेता व सदर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ द्वारा भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जनपद की समस्याओं के बाबत पूछे गए सवाल पर पत्रकार को सपा का एजेंट करार दे दिया गया था। यह बात अलग है कि कुछ ही देर बाद सांसद द्वारा पत्रकार के ऊपर की गई इस अभद्र टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया गया। आज फिर वैसा ही वाक्या समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान हुआ। शिवपाल यादव की प्रेस वार्ता समाप्त होने के बाद समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव द्वारा पत्रकारों को भाजपा से मिले होने का आरोप लगाया गया। इस दौरान शिवपाल यादव भी मौजूद रहे। इसके बाद शिवपाल यादव अपने काफिला के साथ घोसी के लिए रवाना हो गये।

पत्रकारों ने जताई नाराजगी

इस घटनाक्रम के बाद मौके पर उपस्थित पत्रकारों के बीच गहमागहमी की स्थिति बन गई। कुछ पत्रकारों द्वारा यह भी टिप्पणी करते हुए सुना गया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता की प्रेस वार्ता शुरू होने के काफी देर बाद हवलदार यादव पहुंचे, नेता के बगल में कुर्सी न मिल पाने के कारण खुन्नस में थे और पत्रकारों पर निराधार आरोप लगा रहे हैं। एक पत्रकार द्वारा चुटकी लेते हुए कहा गया कि भाजपा नेताओं से सवाल किया जाए तो सपा का एजेंट और सपा नेताओं से सवाल किया जाय तो भाजपा से मिले होने का आरोप, यही पत्रकारों की स्थिति है।

Tags:    

Similar News