Azamgarh: संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा की फंदे से लटक कर हुई मौत, पुलिस जाँच में जुटी

Azamgarh: महराजगंज थाना अंतर्गत गाँव असरफपुर बसारथ पट्टी उर्फ बनगांव ग्राम निवासी संजीव कुमार की 22 वर्षीया पुत्री नेहा कुमारी बीटीसी प्रथम वर्ष की छात्रा थी।;

Report :  Shravan Kumar
Update:2025-02-13 18:14 IST

azamgarh news

Azamgarh News: जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के असरफपुर बसारथ पट्टी उर्फ बनगांव ग्राम में एक छात्रा ने संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना अंतर्गत गाँव असरफपुर बसारथ पट्टी उर्फ बनगांव ग्राम निवासी संजीव कुमार की 22 वर्षीया पुत्री नेहा कुमारी बीटीसी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह एक भाई और दो बहनों में सबसे छोटी थी। उसकी भाभी एक माह पूर्व अपने मायके गईं थीं, जिसके बाद भाई भी दो दिन पूर्व अपने ससुराल चला गया था। नेहा की दादी सिरपत्ति देवी, मां बिंदू देवी, बड़ी बहन पूजा बगल में स्थित दूसरे मकान में बुधवार की रात को सोने के लिए गए थे। परिजन का कहना है कि भाभी के जाने के बाद नेहा पुराने मकान में ही अपने भाभी के कमरे में रात को सोती थी।

बुधवार की रात को गांव में संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। नेहा और उसके परिवार के लोग रात में कार्यक्रम देखकर घर वापस लौटे थे। इधर, जब गुरुवार की सुबह सात बजे तक सोकर नहीं उठी तो उसकी मां बिंदू देवी अपनी पुत्री को जगाने के लिए दरवाजा खटखटायी। अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर मां ने जब खिड़की से झांका तो बेटी नेहा का शव कमरे के टाड़ में लगे चूल्ला में दुपट्टा के सहारे लटका देख सन्न रह गई। मां की चीख पुकार सुनकर पास-पड़ोस के लोग भी आ गए। घटना की खबर पाकर महराजगंज थाने की पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर फंदा से लटकर रहे नेहा के शव को नीचे उतारा। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विवाहिता ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

वहीं थाना कोतवाली देवगांव क्षेत्र के रसूलपुर दूधरा गांव में भी एक विवाहिता ने रात को फांसी का फंदा लटका कर आत्महत्या कर ली है। घटना के बारे में बताया जाता है कि देवगांव कोतवाली के अंतर्गत रसूलपुर दूधरा गांव निवासी संतोष की पत्नी अपने सास के साथ और एक बच्चे के साथ ससुराल मे रहती थी। किसी कारणवश उसने रात को आत्महत्या कर ली। मायके वाले सूचना पाकर बहन की ससुराल पहुंचे। और थाना कोतवाली पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

Tags:    

Similar News