Azamgarh News: शटर का ताला तोड़कर चोरों ने 8 दुकानों बनाया निशाना, आक्रोशित व्यापारियों ने लगाया जाम
Azamgarh News: बरदह थाना क्षेत्र स्थित मुक्तिपुर बाजार में बीती रात चोरों ने 8 दुकानों के शटर तोड़कर लाखों रुपये के सामान सहित नकदी चोरी कर ली। घटना के बाद जानकारी मिलने पर स्थानीय व्यापारी आक्रोशित हो गए और बाजार में जाम लगा दिया।;
Azamgarh news: आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र स्थित मुक्तिपुर बाजार में बीती रात चोरों ने 8 दुकानों के शटर तोड़कर लाखों रुपये के सामान सहित नकदी चोरी कर ली। घटना के बाद जानकारी मिलने पर स्थानीय व्यापारी आक्रोशित हो गए और बाजार में जाम लगा दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
सूचना पर बरदह थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह, सीओ फूलपुर अनिल वर्मा ने फोरेसिंक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी। दुकानदारों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
2.5 लाख किये पार
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बरदह थाना क्षेत्र के मुक्तिपुर बाजार में बीती रात चोरों ने महेश यादव आराध्या बीज भंडार, अखिलेश होमियो हॉल, विनोद मोबील आयल की दूकान, धर्मेंद्र डेंटल क्लीनिक, सिद्धिविनायक किराना, धीरज कपड़े की दुकान, ललित राजभर जनरल स्टोर, अरुण राजभर कपड़े की दुकान, जियालाल कपड़े की दुकानों का ताला तोड़कर करीब 254000 नकदी चोरी कर लिये गये।
व्यापारियों ने जताया आक्रोश
घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। चोरी का शिकार हुए दुकानदारों ने एक घंटे तक बाजार में जाम लगाए रखा। उन्होंने सड़कों पर ब्रेच और अन्य वस्तुएं लगाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह, सीओ फूलपुर अनिल वर्मा और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद व्यापारी अपना विरोध समाप्त कर मामले को पुलिस के पास छोड़ दिया।