Azamgarh news: नेशनल हाईवे पर दो बाइकों की भीषण टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर

Azamgarh News: देवगांव थाना क्षेत्र में बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल युवकों को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

Report :  Shravan Kumar
Update:2024-11-12 14:28 IST

सड़क हादसे में फुफेरे भाइयों की दर्दनाक मौत, जानलेवा बना हेलमेट न लगाना (social media)

 (photo: social media )

Azamgarh News: आजमगढ़ जिले के देवगांव थाना क्षेत्र में बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल युवकों को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोटरसाइकिल की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसे के वक्त उसकी रफ्तार काफी तेज थी।

हादसा देवगांव थाना क्षेत्र के हाइडिल तिराहा के पास हुआ। इस हादसे में अपाचे मोटरसाइकिल और पैशन मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें अपाचे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। पैशन सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में दोनों मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। देवगांव पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतकों में शिवम सिंह 29 वर्ष पुत्र नंदकिशोर सिंह निवासी थाना मेहनाजपुर व इम्तियाज अहमद 30 वर्ष पुत्र मुमताज निवासी थाना देवगांव शामिल हैं।

घायलों में मोहम्मद अरमान 25 वर्ष पुत्र इकबाल निवासी थाना सिपाह जौनपुर व हुजैफा 20 वर्ष पुत्र अबुल फैज निवासी थाना देवगांव शामिल हैं। मृतक व घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। इसी क्रम में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एकडगी बिहारपुर गांव निवासी 62 वर्षीय राजपति देवी शाम को हैदरपुर गांव स्थित अपने मायके से घर वापस आ रही थीं, तभी घर के पास सड़क पार करते समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन बदहवास हैं।

Tags:    

Similar News