Azamgarh News: शराब की दो दुकानों में लूट, पुलिस और एसओजी टीम जांच में जुटी
Azamgarh News: पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना के पर्दाफाश के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। मौके पर एसओजी व फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य इकट्ठा किया।;
शराब की दो दुकानों में लूट (photo: social media )
Azamgarh News: आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के केवटिया स्थित देशी शराब की दुकान में बीती रात बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान दुकान के अंदर मौजूद सेल्समैन को अपने कब्जे में लेकर मारपीट कर शराब से भरी तीन पेटी उठा ले गए।और 45 हजार रूपये नगद को भी साथ में ले गए।
घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं बिलरियागंज क्षेत्र में भी शराब की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। यहां से भी 3 हजार रूपये ले जाने की घटना बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद एसपी ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी सगड़ी समेत स्थानीय थाना फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल किया । एक ही गिरोह पर आशंका जताई जा रही है जिसने दोनों घटना को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना के पर्दाफाश के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। मौके पर एसओजी व फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य इकट्ठा किया।
3 से 4 लोगों के घटना में शामिल होने की बात
एसपी ग्रामीण ने बताया कि आज सुबह यह सूचना मिली कि केवटिया स्थित दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। इससे पहले बिलरियागंज में भी चोरी की गई है। एक ही गैंग के होने की आशंका है। 3 से 4 लोगों के घटना में शामिल होने की बात कही जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, जल्द खुलासा किया जाएगा।