Azamgarh News: कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत, शव गांव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
Azamgarh News: दीपावली पर्व पर मजदूरों को त्यौहारी बांटकर कुंडा से वापस लौट रहे थे कि रात्रि हथिगवां थाना क्षेत्र समसपुर गांव के समीप फोरलेन हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से कार में आगे बैठे शिक्षक व ठीकेदार की मौत हो गई।;
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र के खजुरा गांव निवासी सेवानिवृत्त लेखपाल इंद्रबहादुर सिंह के 38 वर्षीय पुत्र शिक्षक ध्रुवराज सिंह व पत्नी दिव्या सिंह सहायक अध्यापिका जनपद कौशांबी के अलग-प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं, पति पत्नी अपने तीन वर्षीय बेटे राघव के साथ प्रयागराज में निवास करते थे।
दीपावली पर्व पर देर शाम 24 वर्षीय ठीकेदार विवेक सिंह निवासी जीटीवी नगर प्रयागराज के कहने पर शिक्षक ध्रुवराज सिंह व वेटे राघव के साथ स्विफ्ट कार से दीपावली पर्व पर मजदूरों को त्यौहारी बांटकर कुंडा से वापस लौट रहे थे कि रात्रि हथिगवां थाना क्षेत्र समसपुर गांव के समीप फोरलेन हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से कार में आगे बैठे शिक्षक व ठीकेदार की मौत हो गई। पीछे बैठा तीन वर्षीय बेटा बाल-बाल बच गया।
शुक्रवार को देरशाम शिक्षक का शव आते ही गांव में कोहराम मच गया। पत्नी दिव्या व सेवानिवृत्त लेखपाल रो-रोकर बेहोश हो जा रही हैं। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था, शनिवार को प्रयागराज के शिक्षकों व शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है।
छठ पूजा के लिए वेदी बनाते समय आईटीआई का छात्र पोखरे में डूबा
छठ पर्व को देखते हुए वेदी बनाते समय पोखरे में डूबने से 18 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। मेंहनगर थाना क्षेत्र के हथौड़ी गांव निवासी अवधेश कनौजिया का 18 वर्षीय पुत्र सूरज शुक्रवार को पड़ोसी गांव तिलसड़ा मठिया के दक्षिणी भाग स्थित पोखरे में छठ पर्व के मद्देनज़र गांव के बच्चों के साथ वेदी बना रहा था, इसी बीच पैर फिसलने से पोखरी में चला गया। अन्य साथी सोच रहे थे कि वह डुबकी लगा रहा है, कुछ देर बाद दिखाई नहीं दिया तो बच्चों ने शोर मचाया।
ग्रामीण घटना स्तर पर पहुंचकर पोखरे में करीब दो दर्जन लोगों ने डुबकी लगाकर करीब 1 घंटे बाद उसका शव मिला। सूचना पाकर थाना प्रभारी अनुराग कुमार, डायल 112 मौके पर पहुंच गई। मृतक की मां अनीता देवी के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधि कार्रवाई में जुट गई। मृतक दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था। वह आईटीआई का छात्र था। परिवार जनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
सहेलियों के साथ स्नान करने गई युवती पोखरी में डूबी
आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के अंबिकापुर गाँव निवासी अंतिका का पुत्री लक्ष्मी नारायण दीक्षित अपनी सहेलियों के साथ गोवर्धन पूजा मैं स्नान करने गई थी कि पोखरे में डूब गई। आसपास के लोगो काफी प्रयास के बाद उसको निकाला। उसको आनन फानन में 100 सैया अस्पताल लालगंज में भर्ती कराया।जहां उसकी मौत हो गई।उसकी मौत से परिजनों में रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।पुलिस मौके में पहुंचकर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।