Azamgarh News: एडीओ पंचायत के विरुद्ध ग्राम प्रधानों ने खोला मोर्चा, दिया धरना
Azamgarh News: इस मामले में एडीओ पंचायत आशुवेन्द्र यादव का कहना है कि शासन के निर्देश पर गांवों में विकास कार्यों का सत्यापन हो रहा है जिसमें अभिलेख ही नहीं दिया जा रहा है।
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के रानी की सराय ब्लाक मुख्यालय पर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने जमकर नारेबाजी करके एडीओ पंचायत के विरुद्ध सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। जिससे ब्लॉक मे गहमागहमी स्थिति बन गयी।
ग्राम प्रधानो ने शनिवार को एक दिवसीय सांकेतिक धरना देकर बीडीओ को पत्रक देकर चेताया था। ग्राम प्रधानों ने कहा धरना स्थानांतरण तक चलेगा। प्रधानों ने कहा गांवों में चौपाल के माध्यम से धन उगाही की गई। कार्यो के भुगतान प्रक्रिया मे भी झेलना पड़ रहा है, जिससे प्रधानों का उत्पीड़न हो रहा है। एडीओ पंचायत के सबंध में 10 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर पत्रक दिया गया। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
इसी को लेकर प्रधानों ने शनिवार को सांकेतिक धरना दिया था और पत्रक देकर सोमवार से कार्रवाई तक प्रतिदिन सुबह से शाम तक धरने को चेताया था। सोमवार को सुबह ही ग्राम प्रधान ब्लाक प्रांगण में स्थित मैदान में बैठ गये और नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में एडीओ पंचायत आशुवेन्द्र यादव का कहना है कि शासन के निर्देश पर गांवों में विकास कार्यों का सत्यापन हो रहा है जिसमें अभिलेख ही नहीं दिया जा रहा है। जिससे आक्रोशित होकर धरना दिया जा रहा है। धरने में मोतीलाल, राहुल तिवारी, भीमा कन्नोजिया, सुरेश यादव, प्रिंस यादव आदि रहे।