Azamgarh News :ढाई साल की मासूम बच्ची का पानी में मिली लाश, परिजनों मे मचा कोहराम

Azamagarh News: बुधवार को बत्तख के साथ खेलते हुए ढाई साल की मासूम बच्ची खंदक के पानी में गिर गई।जिससे उसकी मौत हो गई।

Report :  Shravan Kumar
Update:2025-01-01 22:02 IST

Azamgarh News (Pic- Newstrack)

Azamgarh News: 1 जनवरी आजमगढ़ जनपद के माहुल नगर के खान चौक के पास बुधवार को बत्तख के साथ खेलते हुए ढाई साल की मासूम बच्ची खंदक के पानी में गिर गई।जिससे उसकी मौत हो गई।बता दे कि अम्बेडकर नगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के नगपुर निवासी अकरम की इकलौती पुत्री सनाया अपनी मां सबनम के साथ दो दिन पहले ननिहाल इम्तियाज के घर आई थी।

वह बत्तख के साथ खेल रही थी कि इतने में पता नहीं कब वह घर के सामने स्थित खंदक के पानी में गिर गई और डूब गई। इधर घर वाले जब उसे नहीं देखे तो उसकी काफी खोजबीन शुरू किया।करीब तीन घंटे बाद उसकी लाश पानी में ऊपर आ गई, तब उसे निकाला गया और इसकी सूचना उसके पिता को दिया। रोते बिलखते पिता के साथ उसके स्वजन आए और सनाया का मृत शरीर को लेकर अपने घर चले गए। ननिहाल में मातम छाया हुआ था। गांव में लोग मायूस नजर आए।इस तरह की घटना की पुलिस को जानकारी नहीं मिल पाई। स्वजन उसे अपने गांव लेकर चले गए।

Tags:    

Similar News