Azamgarh News: पंद्रह लाख की लॉटरी के चक्कर में महिला हुई ठगी का शिकार, एहसास हुआ तो पैरों तले खिसक गई जमीन

Azamgarh News: महिला को साइबरों ठगों ने अपना शिकार बना लिया। ठगों की बातों में आकर महिला ने 15 लाख की लाटरी पाने की लालच में अपने 1 लाख 60 हजार रूपये गवां दिये।

Report :  Shravan Kumar
Update:2024-10-17 19:25 IST

पंद्रह लाख की लॉटरी के चक्कर में महिला हुई ठगी का शिकार: Photo- Social Media

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र के ग्राम आवंक निवासी महिला को साइबरों ठगों ने अपना शिकार बना लिया। ठगों की बातों में आकर महिला ने 15 लाख की लाटरी पाने की लालच में अपने 1 लाख 60 हजार रूपये गवां दिये। जब उसे अपने ठगे जाने का एहसास हुआ तो महिला थाना रानी की सराय में शिकायत दर्ज कराने गई।

असमा बानो पुत्री अली रजा ग्राम आंवक पोस्ट सिरसाल थाना रानी की सराय ने बताया कि मेरे व्हाट्सएप्प नंबर +917355033250 पर 08 अक्टूबर को व्हाट्सप्प नंबर +923099447897 से फोन आया की आप की 15 लाख की लॉटरी लग गई है। आप 1,60000 (एक लाख साठ हजार रुपए) टैक्स का जमा कर दें तभी आप को 15 लाख रुपए की लाटरी का पैसा आपके बैंक खाते में भेजा जाएगा।

पीड़िता ने बताया

उसने बताया कि मैंने लालच में आकर उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये बैंक खाता नंबर 34930100010826 बैंक आफ बड़ौदा आंवक की शाखा से उक्त बैंक खाते के नंबर पर 60000 (साठ हजार रुपए) नकद के रूप में जमा कर दिया जो कुंदन कुमार के नाम से बैंक आफ बडौदा दिल्ली में संचालित है।

उक्त खाते से उसने पैसा तुरंत निकाल लिया तथा दूसरे दिन 09 अक्टूबर को उसी व्हाट्सप्प नंबर से मेरे उक्त व्हाट्सप्प नंबर पर फोन आया की शेष राशि 100000 (एक लाख रुपए) यूनियन बैंक आफ इण्डिया के खाता संख्या 055822010001445 नाम गुलशन कुमार पर भेज दो तभी आप का लाटरी का पैसा भेज जायेगा। मैंने उसके द्वारा उपलब्ध कराये गये उक्त खाते नंबर पर 100000 (एक लाख रुपए) यूनियन बैंक आफ इण्डिया की कोटिला की शाखा से नकद उक्त खाते में जमा कर दिया।

जब मेरे गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि तुम्हारे साथ ठगी हो गई है तुम्हारी कोई भी लाटरी नहीं लगी है। मैं यह सुनकर सन्न रह गई मैंने तुरंत यूनियन बैंक आफ इण्डिया शाखा कोटिला में जाकर लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। तब तक उक्त खाता धारक द्वारा 47000 (सैतालिस हजार) रुपए उक्त खाते से निकाल लिया गया था। शेष 53000 रुपए यूनियन बैंक आफ इण्डिया शाखा कोटिला द्वारा किसी भी तरह की निकासी पर रोक लगा दी गई।

Tags:    

Similar News