Azamgarh News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मिली लाश, मायका पक्ष ने लगाया आरोप

Azamgarh News: सविता ने सीने में दर्द होने की बात कही जिसपर उसे महराजगंज ईलाज के लिए लाया गया जहां डॉक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया।;

Report :  Shravan Kumar
Update:2025-02-09 22:01 IST

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मिली लाश (मृतका की फाइल फोटो) (Photo- Social Media)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के मझउँवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका के मामा ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जाँच पड़ताल जुट गयी है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना को लेकर लोग कई सवाल उठा रहे हैं, परन्तु मौत के कारणों का स्पष्ट पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

ससुराल वालों पर लगा आरोप

घटना के बारे में मृतका सविता पत्नी शनीराम के मामा सीताराम ने बताया कि उसकी बहन व मृतका की माँ कनेली देवी ने उसे बताया कि सविता का फोन सुबह लगभग 7:00बजे आया था, जिसके कारण उसने अपनी माँ को बताया कि मृतका के ससुराल वाले उसे मारे पीटे है।

मृतका के देवर ने मीडिया से बताया कि सुबह 7:00बजे के बाद सविता ने सीने में दर्द होने की बात कही जिसपर उसे महराजगंज ईलाज के लिए लाया गया जहाँ डॉक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया। सीताराम ने मीडिया से बताया कि उसे दोपहर के 12:00 के आस पास उसे सूचना मिली की उसकी भांजी सविता की मौत हो गयी जिसपर उसने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने बताया

सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी विनय कुमार मिश्र व क्षेत्राधिकारी सगड़ी ने शव को कब्जे ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बारे मे समाचार लिखें जाने तक कोई तहरीर नहीं पड़ी थी। मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

Tags:    

Similar News