Azamgarh news :अज्ञात वाहन के धक्के से युवक की मौत,परिजनों मे मचा कोहराम
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के केशवपुर पुल के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।;
Azamgarh News: 22 जनवरी आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के केशवपुर पुल के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की जानकारी के बारे में बताया जाता है कि महराजगंज थाना क्षेत्र के भीमाकोल गांव का निवासी था। उसकी बूढ़नपुर बाजार में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान थी। वह पैदल कहीं जा रहा था और अज्ञात वाहन के धक्के से उसकी मौत हो गई।
महराजगंज थाना क्षेत्र के भीमाकोल गांव का निवासी जैकी पांडेय (28) पुत्र हरिलाल परिवार ने जीवनयापन करने के लिए बूढ़नपुर बाजार में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान किया हुआ था। वह प्रतिदिन की भांति मंगलवार को भी बाइक से दुकान पर गया था। देर शाम वह दुकान पर बाइक छोड़कर पैदल ही कहीं जा रहा था। जैसे ही वह अतरौलिया थाना क्षेत्र के केशवपुर पुल के समीप पहुंचा ही था तभी अज्ञात वाहन के धक्के से घायल हो गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर से गुजर रहे ग्रामीण की नजर उसपर पड़ी तो उसने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 की पुलिस ने इसकी जानकारी बूढ़नपुर चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया।