Azamgarh News: कार और बाइक की भिड़ंत में युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

Azamgarh News: थाना कप्तानगंज क्षेत्र के तोनारी गांव निवासी प्रवीण (28) अपने दोस्त सुरेंद्र (20) व वीरेंद्र (22) के साथ कौड़िया बाजार जा रहे थे।;

Report :  Shravan Kumar
Update:2025-01-16 17:06 IST

azamgarh news

Azamgarh Accident: जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़िया बाजार में बाइक व कार की टक्कर हो गई। बाइक सवार दो युवकों की हादसे मे मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल भिजवाया गया। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

थाना कप्तानगंज क्षेत्र के तोनारी गांव निवासी प्रवीण (28) अपने दोस्त सुरेंद्र (20) व वीरेंद्र (22) के साथ कौड़िया बाजार जा रहे थे। वह जैसे ही बाजार में पहुंचे तभी तेज रफ्तार से आ रही कार से टक्कर हो गई। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर शराबा सुनकर आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां पर चिकित्सक ने प्रवीण व सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

एक ही साथ दो लोगों की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक सुरेंद्र तीन भाई व एक बहन में दूसरे नंबर पर था। वहीं, प्रवीण एक पुत्र व एक पुत्री का पिता था। वह खेती के काम के लिए मुबई से एक माह पूर्व घर आया था। मौत की खबर से परिजनों में मातम छाया हुआ था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। 

Tags:    

Similar News