VIDEO में देखिए कैसे मुर्दा शरीर को जिंदा करने में जुटा ये बाबा, देखने वालों का लगा जमावड़ा
यूपी के कन्नौज में अंधविश्वास की हद गुरुवार को देखने को मिली। जहां एक सर्पदंश के शिकार युवक को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद एक बाबा उसे जिंदा करने की जुगत में झाड़फूंक करने में लगा है। एक ढोंगी बाबा ने युवक को जिंदा करने के लिए उसके शरीर को गोबर से ढक दिया और फिर मंत्रोचार का सिलसिला शुरू किया। ढोंगी बाबा दावा कर रहा है कि अगर युवक का शरीर गोबर में दबे रहकर गर्म हो गया तो वह उसे जिंदा कर देंगे। इस अंधविश्वास को देखने के लिए मौके पर सैकड़ो लोगो का जमावड़ा लग गया और लोग एक मृत शरीर की दुर्दशा करने में जुट गए।;
कन्नौज: यूपी के कन्नौज में अंधविश्वास की हद गुरुवार को देखने को मिली। जहां एक सर्पदंश के शिकार युवक को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद एक बाबा उसे जिंदा करने की जुगत में झाड़फूंक करने में लगा है। एक ढोंगी बाबा ने युवक को जिंदा करने के लिए उसके शरीर को गोबर से ढक दिया और फिर मंत्रोचार का सिलसिला शुरू किया। ढोंगी बाबा दावा कर रहा है कि अगर युवक का शरीर गोबर में दबे रहकर गर्म हो गया तो वह उसे जिंदा कर देंगे। इस अंधविश्वास को देखने के लिए मौके पर सैकड़ो लोगो का जमावड़ा लग गया और लोग एक मृत शरीर की दुर्दशा करने में जुट गए।
यह भी पढ़ें ... VIDEO: सुरक्षा राम भरोसे ! पुलिस के सामने मोर्चरी में घुस महिला ने चाकू से गोदे शव
क्या है मामला ?
-मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के अलियापुर गांव का है।
-ग्राम प्रधान अरविंद ने बताया कि बुधवार रात इसी गांव के एक युवक को सांप ने काट लिया।
-जिसके बाद ग्रामीण उसकी झाड़ फूंक करवाने के बाद उसे हॉस्पिटल ले गए।
-डॉक्टर्स ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
-मृतक के परिजन उसे गांव वापस ले आए।
-जहां एक बाबा ने अपने तंत्र मंत्र से उसे ठीक करने का दावा किया।
-बाबा ने मृतक के शरीर को गोबर से ढक दिया।
-इसके बाद बाद बाबा ने मृतक के भाई को बुलाया और उसके शरीर पर बेला (एक पीतल का बर्तन) चपकाकर मंत्रोचार शुरू किए।
अगली स्लाइड में जानिए क्या कहता है बाबा
क्या कहते हैं बाबा ?
-झाड़फूंक कर रहे बाबा मनीराम ने इस मामले में बताया कि हम तंत्रमंत्र द्वारा इसका जहर खत्म करेंगे
-अगर शरीर में गर्माहट आ गई तो हम इसे खड़ा कर देंगे।
-अभी शरीर में गर्माहट नहीं आ रही है फिर भी हमार प्रयास जारी रखेंगे।
-इसमें 2 से 12 घंटे भी लग सकते हैं। इसमें झूठ नहीं चलता हम सत्य पर चलते हैं।
अगली स्लाइड में देखिए VIDEO