घर के बाहर जल रही आग में विस्फोट, मासूम के हाथ के उड़े परखच्चे

Update:2018-12-12 19:44 IST

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से दिल दहला खबर सामने आई है। यहां परिजनों की लापरवाही की वजह से एक मासूम को अपना हाथ गंवाना पड़ा है। घर के बाहर जल रही आग में विस्फोट होने के बाद एक मासूम का हाथ उड़ गया। परजिनों ने मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डाॅक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें.....राजस्थानः राजभवन पहुंचे कांग्रेस नेता, राज्यपाल कल्याण सिंह से करेंगे मुलाकात

विस्फोट में मासूम का उड़ा हाथ

घर के बाहर जल रही आग में पटाखा के विस्फोट के बाद मासूम का एक हाथ उड़ गया। परिजनों ने मासूम को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डाॅक्टरों उसे लखनऊ रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें.....नेपालः जनकपुर के जानकी मंदिर में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने की पूजा

जानकारी के मुताबिक यह मामला जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र के हारीपुर का है। बताया जा रहा है घर में पटाखा रखा हुआ था और घर के बाहर आग जल रही थी। गांव के गुड्डू का पुत्र असर ने मौके का फायदा उठाकर पटाखा लेकर आग के पास पहुंच गया और आग में डाल दिया। पटाखे को आग में डालते ही जबरदस्त धमाका हुआ।

यह भी पढ़ें.....ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधायक दल की बैठक में कमलनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा : सूत्र

इस धमाके में मासूम की पूरी हथेली उड़ गई। इसके बाद बच्चा चिल्लाने लगा। मासूम की आवाज सुनकर परिजन दौड़ते पहुंचे तो मंजर देखर होश उड़ गए। इसके बाद परिजन आनन-फानन में बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां से बच्चे की हालत को देखते हुए डाॅक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया।

Tags:    

Similar News