नरेंद्र कश्यप के स्वागत में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, जाम फंसे लोगों का हुआ बुरा हाल

नरेंद्र कश्यप को पिछड़ा वर्ग का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर आज उनका जबरदस्त तरीके से स्वागत किया गया।

Report :  Network
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-07-06 16:55 IST

पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप के काफिले के चलते विधानभवन के बाहर लगा लंबा जाम (फोटो-आशुतोष त्रिपाठी)

लखनऊ: नरेंद्र कश्यप को पिछड़ा वर्ग का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में उनका जबरदस्त तरीके से स्वागत किया गया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गईं। अधिकतर कार्यकर्ता बिना मास्क के दिखे।


पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यम का काफिला इतना लंबा था कि विधानभवन के बाहर लंबा जाम लग गया। इसके चलते चिलचिलाती धूप में जाम में फंसने से लोगों का बुरा हाल हो गया है। हैरत की बात यह है कि विधानभवन के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी और पूरा प्रशासन तमाशबीन बना देख रहा था।


वहीं इस दौरान नरेंद्र कश्यम ने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं की पिछड़े वर्ग के लोगों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करेंगे। वहीं स्वागत समारोह खत्म होने के बाद जाम खुलवाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।





Tags:    

Similar News