बागपत: कोहरे का भयानक कहर, 18 से जयादा गाड़िया टकराई, कई घायल

खेकड़ा थाना इलाके में हुए इस हादसे के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुँची और वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया। दरअसल ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर अक्सर कोहरे की वजह से भीषण हादसे होते रहते है

Update:2021-01-01 15:08 IST
बागपत: कोहरे का भयानक कहर, 18 से जयादा गाड़िया टकराई, कई घायल (PC: social media)

बागपत: बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से 18 से ज्यादा वाहन आपस मे टकरा गए जिसमे कई लोगों के घायल होने की खबर है। भीषण कोहरे की वजह से विजिबिल्टी शून्य थी और एक वाहन टकराते ही 18 से ज्यादा वाहन टकरा गए। इसमे एक पुलिस आई जीप भी शामिल है। कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया।

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन के कारण दिल्ली- NCR में 27000 करोड़ के व्यापार का नुकसान: CAT

खेकड़ा थाना इलाके में हुए इस हादसे के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुँची और वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया। दरअसल ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर अक्सर कोहरे की वजह से भीषण हादसे होते रहते है क्योंकि लोग भी लापरवाही से वाहन चलाते हैं और स्पीड भी ज्यादा रहती है। फिलहाल घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है।

ये भी पढ़ें:शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार 3 जनवरी को, इन नेताओं को मिल सकता है मंत्री पद

तीन कृषि कानूनों को लेकर सरकार से आर पार की लड़ाई के मूंड में नजर आ रहे किसान अलग अलग अंदाज में आंदोलन भी कर रहे हैं। बागपत में किसानों ने भैसो के आगे बैड बाजे की धुन और बीन बजाई। किसानों ने कहा कि शायद इस तरीके से सरकार की आंखे खुल जाए और तीनों कृषि कानून वापिस ले लिए जाएं।

रिपोर्ट- पारस जैन

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News