Bahraich News: थाना प्रभारी ने पेश की मिसाल, जानकर आप भी करेंगे तारीफ

बहराइच जिले के रामगांव थानाध्यक्ष अभय सिंह ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए सड़क किनारे अर्धनग्न लेटे युवक को खाना खिलाया और कपड़े दिलाये।;

Reporter :  Anurag Pathak
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-06-03 21:29 IST

पीड़ित की मदद करते हुए थानाध्यक्ष अभय सिंह 

Bahraich News: पुलिस विभाग में भी बहुत से ऐसे अधिकारी और कर्मचारी हैं जो मानवता को सबसे ऊपर रखते हैं। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक ऐसे ही पुलिस अधिकारी का मानवीय चेहरा सामने आया है। पुलिस ने सड़क पर लेटे विक्षिप्त युवक को अपने साथ लाकर उसकी सेवा की और खाना खिलाकर उसके चेहरे की मुस्कान बनी। युवक की आर्थिक मदद कर पुलिस ने उसको विदा किया। पुलिस के इस कार्य की सराहना अब चारों ओर हो रही है।

रामगांव थानाध्यक्ष अभय सिंह दलबल के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर थाने को वापस आ रहे थे। रास्ते में रामगांव-राजी चौराहा मार्ग पर स्थित भौकहना मोड़ के पास रास्ते में सड़क पर एक युवक लेटा दिखाई पड़ा। इसी दौरान एक दो पहिया वाहन उसके ऊपर से चढ़ने से बच गया। आनन-फानन में थानाध्यक्ष ने गाड़ी से उतरकर सड़क पर लेटे युवक को किनारे बैठाया और नाम-पता पूछा तो वह बोल नहीं पा रहा था।

पीड़ित को कपड़े पहनाते और खाना खिलाते हुए थानाध्यक्ष अभय सिंह 

थानाध्यक्ष ने युवक को अपने साथ बैठाकर कराया भरपेट भोजन

युवक की स्थिति देखकर थानाध्यक्ष ने महसूस किया कि वह मानसिक रोगी है। थानाध्यक्ष उस युवक को अपने साथ लेकर आए और उसके बड़े-बड़े दाढ़ी बाल को कटवाकर उसको नया कपड़ा दिलवाया। अपने साथ बैठाकर भरपेट भोजन कराया। थानाध्यक्ष ने युवक को आर्थिक मदद देते हुए अपना ख्याल रखने की बात कहते हुए जाने दिया। थानाध्यक्ष के इस कार्य की सराहना चारों ओर हो रही है। थानाध्यक्ष ने संदेश देते हुए कहा कि सेवा करना ही असली मानवता कहलाती है।

Tags:    

Similar News