Jaunpur News: दुर्व्यवहार पर भड़के अधिवक्ता, वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार, तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग

Jaunpur News: शाहगंज तहसील में तैनात तहसीलदार के कार्य व्यवहार पर लामबंद अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को बहिष्कार कर दिया। अधिवक्ताओं का कहना है कि तहसीलदार आशीष सिंह तानाशाही रवैया अपनाते हैं।;

Update:2025-01-10 22:31 IST

Jaunpur angry over misbehave lawyers boycotted work demanded transfer of shahganj Tehsildar  (Social Media)

Jaunpur News: शाहगंज तहसील में तैनात तहसीलदार के कार्य व्यवहार पर लामबंद अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को बहिष्कार कर दिया। अधिवक्ताओं का कहना है कि तहसीलदार आशीष सिंह तानाशाही रवैया अपनाते हैं। समस्याओं के समाधान में रुचि नहीं ले रहें। अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार सहित सभी न्यायालयों का बहिष्कार कर दिया।

तहसीलदार के समस्याओं के समाधान में रुचि नहीं लेने से क्षुब्ध अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को उनके विरोध में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन और एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान अधिवक्ता समिति ने आपात बैठक आयोजित किया। बैठक कर यह प्रस्ताव पास किया कि समस्त अधिवक्ता तहसीलदार एवं न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे।

अध्यक्ष भोलेन्द्र कुमार यादव का कहना है कि तहसीलदार समस्याओं के समाधान में रुचि नहीं ले रहे हैं। अधिवक्ताओं को अनसुनी भी करते हैं। अधिवक्ताओं के मुताबिक तहसीलदार के कार्यप्रणाली और दुर्व्यवहार की कई बार शिकायत की गई। लेकिन उच्च अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते है। केवल हर बार आश्वासन देकर टाल देते हैं। शुक्रवार को वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने तहसीलदार से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराना चाहा। परंतु तहसीलदार नजरअंदाज करते हुए चले गए। जिस पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं का प्रतिदिन अपमान बर्दाश्त नहीं होगा। तहसीलदार का स्थानांतरण जरूरी है। जब तक स्थानांतरण नहीं होगा तब तक अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। ज्ञात हो कि शुक्रवार सुबह कार्यालय समय पर अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह, राम कृपाल सिंह, राजदेव यादव सहित कुछ अधिवक्ता तहसीलदार से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराना चाह रहे थे। परंतु तहसीलदार नजरअंदाज करते हुए मुलाकात नहीं किये। फिलहाल स्थानांतरित होने तक बहिष्कार जारी रहने का निर्णय लिया गया है।

Tags:    

Similar News