Bahraich News: अधिवक्ता पर हुआ हमला, वकीलों ने आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
Bahraich News: कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट पर आज एक अधिवक्ता पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और थप्पड़ो की बौछार कर दी। यह बात जब बाहर पहुंची तो सारे वकील इकट्ठा हो गए और वकील पर हमला करने वाले को पकड़ लिया।;
Bahraich News: बहराइच जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट पर आज एक अधिवक्ता पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और थप्पड़ो की बौछार कर दी। यह बात जब बाहर पहुंची तो सारे वकील इकट्ठा हो गए और वकील पर हमला करने वाले को पकड़ लिया आरोपी हमलावर को पकड़ने के बाद बार एसोसिएशन के वकीलों ने नगर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। वकील के ऊपर हमला होने से बार एसोसिएशन के वकीलों में काफी नाराजगी देखी जा रही है बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने आरोपियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है।
सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में जनसुनवाई
बहराइच के नगर कोतवाली क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर में आज सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट पर जनसुनवाई के दौरान जब सिटी मजिस्ट्रेट साहब जनसुनवाई में मशगूल थीं तभी कोर्ट में थप्पड़ों की गूंज सुनाई देने लगी। दरअसल आज एक मामले में पक्ष और प्रतिपक्ष दोनों सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट पर एक सुनवाई में थे तभी दोनों के बीच हाथापाई होने लगी इसी बीच अधिवक्ता राजेश शुक्ला के पक्षधर के विपक्षी द्वारा अधिवक्ता राजेश शुक्ला के ऊपर थप्पड़ों की बौछार कर दी गई।
आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया
सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में हड़कंप सा मच गया। इसी बीच कोर्ट में मौजूद कर्मचारियों ने पूरी मुस्तैदी के साथ मामला संभालते हुए मामला शांत कराया। लेकिन जैसे ही यह बात बार एसोसिएशन तक पहुंची सारे वकील इकट्ठा हो गए और आरोपियों को पकड़ने लगे इसी दौरान मुख्य आरोपी ने जिसने वकील को थप्पड़ मारा था उसको पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की बाद में आरोपी को पड़कर नगर कोतवाली ले गए और पुलिस के हवाले कर दिया साथ ही कुछ लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग वकीलों द्वारा की गई है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम जी वाजपेई ने बताया कि आज सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट पर हमारे संघ के अधिवक्ता राजेश शुक्ला केक मामले की सुनवाई थी जिसमें कुछ लोगों द्वारा अधिवक्ता राजेश शुक्ला पर जानलेवा हमला कर दिया गया जब हमको इस बात का पता चला तो हम लोगों ने आरोपियों को पकड़ना चाहा लेकिन आरोपी वहां से भाग लिए। एक आरोपी जो मोटरसाइकिल में फंसकर गिर गया था उसको पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया है। हम अधिवक्ता संघ उन सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की मांग करते हैं।