Bahraich News: नवजात का शव मिलने से इलाके में मची सनसनी, मानवता हुई शर्मसार
Bahraich News: बहराइच में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है बहराइच जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के चिलवरिया बाजार में झाड़ियां में एक नवजात बच्चे का शव कपड़े में लिपटा हुआ मिला है।;
Bahraich News: बहराइच में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है बहराइच जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के चिलवरिया बाजार में झाड़ियां में एक नवजात बच्चे का शव कपड़े में लिपटा हुआ मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात केशव को अस्पताल की बनी मोर्चरी में रखवाया है जहां से नवजात केशव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजा जा रहा है।
बहराइच जनपद के कोतवाली देहात इलाके के चिलवरिया बाजार में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है दरअसल एक नवजात शिशु का शव झाड़ियां में कपड़े से लिपटा हुआ बरामद हुआ है स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि यह नवजात का शव किसी के द्वारा यहां फेंका गया है। नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है वहीं स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना देहात कोतवाली पुलिस को दी जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर बहराइच के जिला चिकित्सालय में बनी मोर्चरी में रखवाया गया। तत्पश्चात नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है जहां नवजात शिशु के शव का पोस्टमार्टम आज कराया जा रहा है।
नवजात शिशु का शव मिलने की यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई बार नवजात शिशुओं के शव बरामद हो चुके हैं। नवजात शिशु का शव कपड़े में लपेटकर फेंका गया है। इसका क्या कारण था इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस छानबीन में जुटी है।