Bahraich News: सेना के जवानों ने दी आखिरी सलामी, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अबरार का अंतिम संस्कार

Bahraich News: आज सेना के जवान अबरार अहमद को फैजाबाद राजपूत रेजीमेंट के जवानों ने अंतिम सलामी दी। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सेना के जवान का अंतिम संस्कार किया गया।;

Update:2025-02-12 16:32 IST

सेना के जवानों ने दी आखिरी सलामी, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अबरार का अंतिम संस्कार  (photo: social media )

Bahraich News: बहराइच जनपद के कैसरगंज इलाके में करीम बेहड़़ गांव के पास कल एक भीषण सड़क हादसा हो गया था जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। आपको बता दें कि मृतक व्यक्तियों में एक सेना का जवान भी था। आज इस सेना के जवान का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया । सेना के मृतक जवान को फैजाबाद से आए हुए सेना के जवानों ने आखिरी सलामी दी और गार्ड ऑफ ऑनर किया गया।

बहराइच जनपद के मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा के रहने वाले अबरार अहमद पुत्र गुलाम हजरत राजस्थान के उदयपुर में सेवा में जवान थे और घर पर छुट्टी मनाने आए थे। इसी दौरान मंगलवार को वह अपने माता-पिता, पत्नी और बेटी के साथ इलाज करवाने के लिए कार पर सवार होकर लखनऊ जा रहे थे। जबकि कार को उनका ड्राइवर चला रहा था। कार अभी बहराइच - लखनऊ मार्ग पर कैसरगंज थाना क्षेत्र के करीम बेहड़़ गांव के पास पहुंची ही थी कि तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने सामने से कार को ठोंक दिया। जिससे कार में सवार सेवा के जवान अबरार अहमद उनके पिता, माता, बेटी और कार ड्राइवर की मौत हो गई वहीं उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिनका इलाज लखनऊ में चल रहा है।

फैजाबाद राजपूत रेजीमेंट के जवानों ने अंतिम सलामी दी

आज सेना के जवान अबरार अहमद को फैजाबाद राजपूत रेजीमेंट के जवानों ने अंतिम सलामी दी। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सेना के जवान का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं परिवार के अन्य तीन सदस्यों को भी कब्रिस्तान में दफनाया गया। इस मौके पर भारी पुलिस बल प्रशासनिक अधिकारी और सेना के जवान मौजूद रहे। सेना के जवान के अंतिम संस्कार के समय पूरी बाजार में सन्नाटा छा गया पूरी बाजार के लोग सेना के जवान की मिट्टी में शामिल हुए और सभी की आंखें नम दिखाई दीं।



Tags:    

Similar News