Bahraich News बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न को लेकर हिंदू संगठनों में उबाल, रैली निकाल कर जताया विरोध
Bahraich News: हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में राष्ट्रपति से बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और इस मामले में अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग की गई।;
Bahraich News: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे हमले के विरोध में मंगलवार जिले में हिंदू संगठनों ने विशाल रैली निकालकर विरोध जताया। रैली में महामंडलेश्वर से लेकर आम आदमी शामिल हुए। सभी ने बंगलादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार से सुरक्षा दिलाए जाने की मांग करते हुए नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार जाने के बाद से लगातार हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हमला हो रहा है। हाल ही में इस्कॉन मंदिर के सदस्य पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। लगातार हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले के विरोध में जिले के लोगों और हिंदू संगठनों में नाराजगी है। जिसके खिलाफ मंगलवार को हिंदू आक्रोश रैली शहर के गेंदघर से निकाली गई। रैली में सैकड़ों साधु-संतों और हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने इस मुद्दे को लेकर शहर में रैली निकाली।
प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कड़ा विरोध जताया। हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में राष्ट्रपति से बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और इस मामले में अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदूओं और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। धार्मिक स्थलों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही उनके अधिकारों का हनन हो रहा है। कहा कि इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाया जाए।
प्रदर्शन में शामिल साधु-संतों और आम लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर इस पर जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो विरोध और तेज होगा। प्रदर्शनकारियों ने शांति और न्याय की अपील करते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की। रैली और प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल तैनात रहा, जिससे शांति और कानून व्यवस्था बनी रही। प्रदर्शनकारियों ने अपनी बात शांतिपूर्ण तरीके से रखी और ज्ञापन सौंपने के बाद शांतिपूर्वक वापस लौट गए। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। बहराइच में हुआ यह प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि देश के विभिन्न हिस्सों में लोग इस मुद्दे को लेकर चिंतित हैं और जल्द से जल्द समाधान चाहते हैं।
आक्रोश रैली में महामंडलेश्वर महंत रवि गिरी महाराज, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, विधायक सरोज सोनकर, एमएलसी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी, नगर पालिका परिषद बहराइच अध्यक्ष पति श्यामकरण टेकडीवाल, विधायक प्रतिनिधि बलहा आलोक जिंदल, नगर पंचायत अध्यक्ष मिहिपुरवा जितेंद्र मदेशिया, डॉक्टर उमाशंकर वैश्य ,एकता जयसवाल, प्रियंका रावत, देवेन्द्र मिश्र, जीतेन्द्र सिंह जीतू के अलावा आम आदमी शामिल हुए।
हिंदू आक्रोश रैली गेंदघर से शुरू होकर छावनी बजार, घंटाघर, पीपल तिराहा, नगर पालिका होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां सभी ने बंगलादेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। सभी ने सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के सुरक्षा की मांग की। हिंदू आक्रोश रैली में एक हजार से अधिक लोगों की भीड़ रही। काफी संख्या में महिलाओं ने भी विरोध दर्ज कराया। विरोध रैली को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही।