Bahraich News: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य आरोपी शूटर शिवकुमार बहराइच में नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार
Bahraich News : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़े एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में उत्तर प्रदेश और मुंबई पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में मुख्य आरोपी शूटर शिवकुमार को बहराईच में नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
Bahraich News : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़े एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में उत्तर प्रदेश और मुंबई पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में मुख्य आरोपी शूटर शिवकुमार को बहराईच में नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स के अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने दी।
शूटर शिवकुमार को बहराइच जिले के नानपारा कस्बे से गिरफ्तार किया गया है। शिवकुमार नेपाल भागने की फिराक में था। इस अपराधी को शरण देने व नेपाल भागने में मदद करने के आरोप में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव व अखिलेशेंद्र प्रताप सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मौके पर इस गिरफ्तारी को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को दशहरे की रात मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इससे पहले पुणे शहर के करवेनगर इलाके के आदित्य गुलंकर (22) और रफीक नियाज शेख (22) को हिरासत में लिया गया था। आरोप था कि ये वे कथित साजिशकर्ताओं में से एक प्रवीण लोनकर और एक अन्य आरोपी रूपेश मोहाल के संपर्क में थे। लोनकर और मोहोल, दोनों पहले से ही गिरफ्तार हैं। आरोप है कि इन्होंने कथित तौर पर गुलंकर और शेख को गोला-बारूद के साथ 9 एमएम की पिस्तौल सौंपी थी। जांच के दौरान पिस्तौल बरामद कर ली गई थी, जबकि गोला-बारूद कहां गया है इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
माना जाता है कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल, जो कनाडा में रह रहा है, कथित तौर पर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी (66) की हत्या के पीछे था।