Bahraich News: बहराइच में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन छत गिरने से दो मजदूरों की मौत, दर्ज हुआ मुकदमा
Bahraich News: जनपद बहराइच में बड़ा हादसा हो गया। एक रिसॉर्ट की निर्माणधीन छत गिरने से 8 मजदूर मलबे में दब गए।
Bahraich News: बहराइच जिले के गजपतिपुर इलाके में बने लेजर रिजॉर्ट में बड़ा हादसा हो गया। दरअसल रिजॉर्ट में में छत डालने का काम चल रहा था। उसी दौरान अचानक छत गिर गई। इस हादसे में काम कर रहे दस मजदूर मलबे में दब गए। लोगों ने आठ मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया। लेकिन दो मज़दूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई।
बल्ली गिरने से गिरी छत
कोतवाली देहात के गजपतिपुर गांव में बहराइच सीतापुर मार्ग पर बने लेजर रिसॉर्ट में शुक्रवार की रात एक भयंकर हादसा हो गया। होटल एक हिस्से में निर्माण कार्य चल रहा है। शुक्रवार रात को छत पड़ रही थी। जिसमें लखनऊ के कुछ मज़दूर भी लगे हुए थे। निर्माण के दौरान अचानक बल्ली गिरने से छत गिर गई है। जिसके नीचे कोतवाली देहात के चेतरा सबलापुर निवासी राहुल वर्मा पुत्र मोहन लाल वर्मा, श्रावस्ती जिले के उत्तमापुर निवासी राहुल चौहान पुत्र मेवालाल समेत आठ लोग दब गए। सुबह चार बजे राहत व बचाव कार्य चलता रहा। किसी तरह मज़दूरों को बाहर निकाला गया।
हादसे में दो की मौत
मलबे में रिसिया थाना क्षेत्र साहबपुरवा गांव निवासी श्रमिक सलीम अहमद सहनवाजपुर गांव निवासी जोगेंद्र पाल काफी नीचे दबे हुए थे। उन्हें बाहर निकालने के लिए जेसीबी से मलबा हटाया गया। देर रात तक मलबा हटाने का काम चला कड़ी मशक्कत के बाद दोनो को बाहर निकाला गया। मगर तब तक दोनो की मौत हो चुकी थी। बाकी मज़दूरों को नज़दीकी अस्पताल पहुँचाया गया। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक बीके मिश्रा ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि दो मजदूरों की मौत हो गई है। घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।
दर्ज हुआ मुकदमा
लेजर रिजॉर्ट में दो मजदूरों की मौत के मामले में रिजॉर्ट मालिक अनिल केडिया, ठेकेदार तथा आर्किटेट पर देहात कोतवाली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।