Bahraich News: चीनी मिल में हुए हंगामे का वीडियो हुआ वायरल, खूब चटकीं लाठियां

Bahraich News: फखरपुर थाना इलाके के परसेंडी स्थित पारले चीनी मिल में आज उस समय हड़कंप मच गया जब दो ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर पीछे करने को लेकर आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते इस लड़ाई ने विवाद का रूप ले लिया;

Update:2025-02-17 21:17 IST

Bahraich News: बहराइच जनपद के फखरपुर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले परसेंडी चीनी मिल में आज ट्रैक्टर को पीछे करने को लेकर दो ट्रैक्टर ड्राइवर आपस में भिड़ गए देखते ही देखते दोनों ओर से उनके समर्थकों ने लाठियां लेकर मारपीट शुरू कर दी। चीनी मिल प्रांगण में जमकर बवाल मचाया गया चीनी मिल में हुए इस हंगामे का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर पीछे करने को लेकर आपस में भिड़ गए

बहराइच जनपद के फखरपुर थाना इलाके के परसेंडी स्थित पारले चीनी मिल में आज उस समय हड़कंप मच गया जब दो ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर पीछे करने को लेकर आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते इस लड़ाई ने विवाद का रूप ले लिया और दोनों तरफ से लाठियां निकल आईं और जमकर मारपीट होने लगी। दोनों तरफ से खूब लाठियां चटकीं दोनों तरफ से लोगों ने जमकर लाठियां भांजी और एक दूसरे के ऊपर हमला किया चीनी मिल प्रांगण में जमकर बवाल मचाया गया।

चीनी मिल में दोनों ओर जमकर बवाल हुआ

घटना की जानकारी फखरपुर पुलिस को हुई तो फखरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला शांत कराया और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाही करने की बात कही है। परसेंडी पारले चीनी मिल के प्रांगण में दोनों ओर से जमकर बवाल मचाया गया किसी व्यक्ति के द्वारा इस सारे घटना का वीडियो बना लिया गया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। जिसको संज्ञान लेते हुए पुलिस अब कार्यवाही करने पर मजबूर हो गई है।

Tags:    

Similar News