Bahraich News: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Bahraich News: फखरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति जो निमंत्रण देने के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, उनको एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सामने से ठोकर मार दी;

Update:2025-02-26 20:13 IST

Bahraich News: बहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति जो बाइक से निमंत्रण देने जा रहा था, उसे सामने से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया और मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम बहराइच के देहात थाना स्थित पोस्टमार्टम हाउस में कराया गया।

तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर

बहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के बंभिहवा गांव निवासी 21 वर्षीय परमजीत अपने घर बंभिहवा से खलीफतपुर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था तभी खलीफतपुर के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार परमजीत को सामने से टक्कर मार दी जिससे परमजीत गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ देर बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फखरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया। जहां मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम बहराइच के देहात थाना स्थित पोस्टमार्टम हाउस में कराया गया।

अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मृतक परमजीत के पिता कृपा राम ने बताया कि उनका बेटा अपने घर बंबीहावा से मोटरसाइकिल पर सवार होकर खलीफतपुर में एक शादी में शामिल होने जा रहा था, तभी खलीफतपुर के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हम यह नहीं देख पाए कि किस वाहन ने दुर्घटना को अंजाम दिया। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है और पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News