Bahraich News : चोरों ने बैंक में लगाई सेंध, पुलिस के डर से हुए नाकामयाब
Bahraich News: इस बैंक के आगे के हिस्से में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है लेकिन पीछे के हिस्से में कोई सीसीटीवी नहीं है इसी का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की योजना बनाई।;
Bahraich News: बहराइच शहर के स्टेशन रोड पर हनुमान पुरी कॉलोनी के सामने स्थित इंडियन बैंक में बीती रात चोरों ने सेंध लगाकर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन संयोगवश उसी समय पुलिस पहुंच गई। गश्त पर पुलिस को देखकर चोर घबरा गए और चुपचाप वहां से भाग निकले। पुलिस की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच के लिए क्राइम ब्रांच और एसओजी की टीमें लगाई गई हैं।
बहराइच शहर के स्टेशन रोड पर स्थित हनुमान पुरी कॉलोनी के सामने इंडियन बैंक की शाखा है, जिसमें बैंक संचालित होता है। बीती रात अज्ञात चोर पीछे से बैंक में सेंध लगाकर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे, तभी चीता मोबाइल टीम के मुख्य आरक्षी अनिल राणा और ज्वाला प्रसाद गश्त करते हुए वहां पहुंच गए। पुलिस की गाड़ी देखकर चोरों के पसीने छूट गए और वे बिना चोरी किए ही झाड़ियों के रास्ते वहां से भाग निकले।
सीसीटीवी से की जा रही चोरों की पहचान
बता दें कि इस बैंक के आगे के हिस्से में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, लेकिन पीछे के हिस्से में कोई सीसीटीवी नहीं है इसी का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया लेकिन पुलिस की कड़ी गश्त और सतर्कता के चलते चोर इस घटना को अंजाम देने में नाकाम रहे। आस-पास के सीसीटीवी से फुटेज निकालकर चोरों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।