Bahraich News: मां बाप की प्रताड़ना से तंग आकर बेटी ने की आत्महत्या
Bahraich News: चोखेलाल की बेटी रामवती ने अपने मां बाप की प्रताड़ना से तंग आकर घर में ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।;
Bahraich News: बहराइच जनपद के राम गांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में एक 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मां-बाप के उलाहनों से तंग आकर 17 वर्षीय किशोरी ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इलाके के बीट प्रभारी की तहरीर पर आरोपी मां-बाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद रामगांव पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला बहराइच जनपद के राम गांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेहुआ मंसूर गांव का है जहां के रहने वाले चोखेलाल की बेटी रामवती ने अपने मां बाप की प्रताड़ना से तंग आकर घर में ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
चोरी छुपे कर दिया दाह संस्कार
बताया जा रहा है कि पिता चोखेलाल और मां की तरफ से मृतका रामवती काफी परेशान किया जा रहा था और अपने मां-बाप की प्रताड़ना और उलाहनों से तंग आकर किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। यह फांसी बीते 9 फरवरी को लगाई गई थी, फांसी लगाने के बाद मृतका की लाश को परिजनों द्वारा बिना पुलिस को सूचना दिए दाह संस्कार कर दिया गया था। इस घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस ने गांव में गहनता से जांच की तो पता चला कि किशोरी के पिता और उसकी माता ने किशोरी को काफी प्रताड़ित किया है जिसके चलते उसने आत्महत्या की है। रामगढ़ पुलिस ने जाट पड़ताल के बाद किशोरी के माता-पिता पर साक्ष्य मिटाने और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया है आपको बता दें कि यह मुकदमा पुलिस बीट प्रभारी उप निरीक्षक आशुतोष कुमार की तहरीर पर दर्ज किया गया है।