Bahraich News: बीमारी से तंग आकर दिव्यांग युवक ने की आत्महत्या, परिवार में छाया मातम
Bahraich News : बहराइच जनपद के मुर्तिहा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में बीमारी से तंग आकर एक दिव्यांग युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।;
Disabled youth fed up with illness committed suicide in Murtiha police station (Photo: Social Media)
Bahraich News: बहराइच जनपद के मुर्तिहा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में बीमारी से तंग आकर एक दिव्यांग युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। आपको बताते चलें कि मृतक दिव्यांग युवक काफी दिनों से भयंकर बीमारी से ग्रस्त था और दिव्यांगता के चलते उसे इस कठिन बीमारी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिससे तंग आकर दिव्यांग युवक ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया है।
दिव्यांगता से तंग आकर लगाई फांसी
दरअसल बहराइच जनपद के मुर्तिहा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव चुरवा के रहने वाले 42 वर्षीय इंदल जन्म से ही दिव्यांग थे उन्हें कुछ साल से एक गंभीर बीमारी हो गई थी। इस बीमारी के चलते वे काफी कमजोर हो गए थे और दिव्यांग होने के नाते वे चल फिर भी नहीं पाते थे, जिसके चलते उन्होंने अपनी दिव्यांगता और बीमारी के चलते अपने कमरे में पंखे के कुंढे से प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी लगाकर लटक कर अपनी जान दे दी। परिजनों ने जब सुबह कमरे का दरवाजा खोला तो इंदल को फांसी पर लटका देखा पूरे घर में कोहराम मच गया।
परिवार में छाया मातम
घटना की जानकारी मुर्तिहा कोतवाली की पुलिस को दी गई मुर्तिहा कोतवाली की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को कब्जे में लिया तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया जहां उसके शव का पोस्टमार्टम आज कराया जाएगा। मूर्तियां कोतवाली के प्रभारी अमितेंद्र सिंह ने बताया की मृतक युवक दिव्यांग था और लंबी बीमारी से ग्रसित था उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।