Bahraich News: निर्माणाधीन परियोजनाओं के संदर्भ में डीएम ने दिए स्पष्ट निर्देश
Bahraich News: डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि समग्र शिक्षा के अन्तर्गत कराएं जाने वाले कार्यों को समय से पूर्ण कराया जाय। कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया गया कि 51 राजकीय विद्यालयों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराएं।
Bahraich News: बहराइच जनपद में रू. 50 लाख से अधिक व कम लागत की निर्माणाधीन भवन परियोजनाओं की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्माण कार्य में स्वास्थ्य विभाग, माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था पैक्सफेड द्वारा किसी अधिकारी के प्रतिभाग न करने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये। डीएम ने सभी कार्यदायी संस्थाओं तथा प्रशासकीय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि समीक्षा में स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
डीएम ने सभी प्रशासकीय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभाग अन्तर्गत चल रहे निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स का प्रतिमाह कम से कम 02 बार निरीक्षण करें। निरीक्षण में निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति, टेक्निकल प्रोविजंस के अनुरूप कार्य की प्रगति तथा निर्धारित मानकों आदि का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही सभी अधिकारी स्वयं द्वारा किए गए निरीक्षण की लिखित आख्या भी प्रस्तुत करें। डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि निरीक्षण आख्या में प्रथम दृष्टया सब ठीक पाया गया लिखने के बजाय विस्तृत रिपोर्ट तथा अपने निरीक्षण से सम्बन्धित भ्रमण कार्यक्रम भेजें। कार्यदायी संस्थाओं को टेक्निकल कमेटी बनाये जाने के भी निर्देश दिये गये।
डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि समग्र शिक्षा के अन्तर्गत कराएं जाने वाले कार्यों को समय से पूर्ण कराया जाय। कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया गया कि 51 राजकीय विद्यालयों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराएं। यूपी सिडको को निर्देश दिया गया कि नीति आयोग अन्तर्गत संचालित कार्यों शीघ्रता के साथ पूरा किया जाय। पर्यटन सूचना अधिकारी द्वारा कार्य स्थलों का निरीक्षण न करने पर डीएम ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित को नोटिस जारी करने तथा गुल्लाबीर मन्दिर में पूर्ण हो चुके कार्य की तत्काल हैण्डओवर की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय एवं अन्य पूर्ण परियोजनाओं का क्षेत्रीय मा. सांसद, विधायक से उद्घाटन कराएं जाने के निर्देश दिये गये। डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि गत वर्षाे की लम्बित परियोजनाओं को अविलम्ब पूर्ण कराया जाय। डीएम ने कहा कि आगामी बैठक में कार्यदायी संस्थाओं, प्रशासकीय विभागों तथा तकनीकी कमेटी के सदस्यों को भी बुलाया जाय। जल निगम (शहरी) को निर्देश दिये गये कि नगर पालिका बहराइच में कार्यालय खोलें एवं एक-एक सहायक अभियन्ता और अवर अभियन्ता की नियुक्ति करें जो प्रत्येक कार्य दिवस में उपस्थित रहकर जल निगम की परियोजनाओं का पर्यवेक्षण करें और लम्बित कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये।