Bahraich News: आखिर ऐसा क्या हुआ की डीएम हो गई नाराज और लगाई जमकर फटकार, जानें वजह

Bahraich News: तहसीलवार समीक्षा के दौरान तहसील पयागपुर की प्रगति सबसे कम पाये जाने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए एसडीएम पयागपुर को निर्देश दिया कि शीघ्र से शीघ्र प्रगति में सुधार लायें अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Update:2024-12-30 18:18 IST

Bahraich News

Bahraich News: बहराइच जनपद में एग्रीस्टैक के अन्तर्गत पीएम-किसान के लाभार्थियों सहित जनपद के समस्त भूमिधर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने सम्बंधी कार्याे की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने संतोष जनक प्रगति न पाये जाने पर सीएचसी के जिला प्रबन्धक तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के अन्दर अपेक्षित सुधार लाये जाने के निर्देश दिये।

बैठक में जिले के समस्त नायब तहसीलदार, राजस्व लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षकों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने में रूचि न लेने के कारण अत्यन्त कम प्रगति पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही ने जिलाधिकारी को बताया कि फार्मर रजिस्ट्री एप में कतिपय तकनीकी कमियों के कारण कुछ किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। डीएम ने निर्देश दिया कि देसरे लेखपालों की अपेक्षा में कम फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने वाले लेखपालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि 500 से 600 फार्मर रजिस्ट्री तैयार कर रहे राजस्व लेखपाल दूसरे लेखपालों को भी प्रेरित करें।

तहसीलवार समीक्षा के दौरान तहसील पयागपुर की प्रगति सबसे कम पाये जाने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए एसडीएम पयागपुर को निर्देश दिया कि शीघ्र से शीघ्र प्रगति में सुधार लायें अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिले में अवस्थित जनसेवा केन्द्रों की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि प्रत्येक सीएससी प्रतिदिन कम से कम 10 फार्मर रजिस्ट्री तैयार करें। जन सेवा केन्द्र के जिला प्रबन्धक आशुतोष पाण्डेय को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन फार्मर रजिस्ट्री कार्य की समीक्षा करें तथा अच्छा कार्य न करने वाली सीएससी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए की गई कार्यवाही से अवगत करायें। डीएम ने कहा कि जो सीएससी कार्य नहीं कर रहीं है उन्हें तत्काल बन्द करने की कार्यवाही की जाय।

डीएम ने लगाई फटकार

डीएम ने सभी संबंधित को निर्देश दिया कि फार्मर रजिस्ट्री सहायक एैप के एक्टिव रहने की अवधि में अधिकाधिक फार्मर रजिस्ट्री का पूर्ण किया जाय। फार्मर रजिस्ट्री कार्य में सबसे खराब प्रगति वाले तहसील व ब्लाकों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि ब्लाक हुज़ूरपुर की प्रगति सबसे खराब है। डीएम ने सम्बन्धित कार्मिकों को अन्ति अवसर प्रदान करते हुए निर्देश दिया कि जल्द से जल्द प्रगति में सुधार लायें अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही के लिए तैयार रहें। बैठक के दौरान नायब तहसीलदार व राजस्व लेखपालों को निर्देश दिया गया कि ग्रामों के कोटेदार, सफाई कर्मी, पंचायत सहायक आदि सहयोग लेकर अधिक से अधिक किसानों को सीएससी केन्द्र पर बुलवााकर फार्मर रजिस्ट्री तैयार करायें तथा ग्राम के प्रगतिशील कृषकों को सहायक एैप व क्यू आर कोर्ड डाउनलोड करा दिया जाय।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पॉल सिंह व उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही ने भी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये तथा पूर्णमनोयोग से प्रयास कर सभी कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान पाया गया कि राजस्व लेखपाल अकील अहमद एवं राकेश कुमार व महावीर तथा कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक मुकेश कुमार द्वारा 500 से अधिक फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराये जाने पर डीएम ने सम्बन्धित को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये जाने हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया।

Tags:    

Similar News